कोटक महिंद्रा बैंक का Q3 रिजल्ट: मुनाफा 4% बढ़कर 3446 करोड़, एनपीए में सुधार

Kotak Mahindra Bank Q3 result: कोटक महिंद्रा बैंक का तीसरे क्वार्टर का रिजल्ट घोषित हुआ।
Kotak Mahindra Bank Q3 result: निजी क्षेत्र के बड़े बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ने दिसंबर 2025 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 4 फीसदी बढ़कर 3446 करोड़ रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक ने 3305 करोड़ का मुनाफा कमाया था। हालांकि, यह आंकड़ा बाजार की उम्मीदों से थोड़ा कम रहा। एनालिस्ट्स ने इस तिमाही में करीब 3572 करोड़ के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
आय के मोर्चे पर बैंक ने बेहतर प्रदर्शन किया। दिसंबर तिमाही में कुल आय बढ़कर 16741 करोड़ पहुंच गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 16050 करोड़ थी। ब्याज आय भी बढ़कर 13903 करोड़ रही जबकि एक साल पहले यह 13428 करोड़ थी।
नेट इंटरेस्ट इनकम में भी सुधार देखने को मिला। तीसरे क्वार्टर में NII बढ़कर 7565 करोड़ रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में 7196 करोड़ थी। हालांकि, मार्जिन पर दबाव बना रहा। बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन घटकर 4.54 फीसदी रह गया जबकि एक साल पहले यह 4.93 फीसदी था। एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर बैंक के लिए राहत की खबर है। ग्रॉस एनपीए अनुपात घटकर 1.30 फीसदी रह गया, जो दिसंबर 2024 में 1.50 फीसदी था। वहीं नेट एनपीए भी 0.41 फीसदी से घटकर 0.31 फीसदी पर आ गया। इससे यह संकेत मिलता है कि बैंक की लोन बुक की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है।
हालांकि, प्रावधान (प्रोविजनिंग) में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिसंबर तिमाही में प्रावधान 810 करोड़ रहे जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 794 करोड़ थे। पूंजी पर्याप्तता अनुपात भी मामूली रूप से घटकर 22.63 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले 22.79 फीसदी था।
कंसोलिडेटेड आधार पर देखें तो बैंक का मुनाफा 5 फीसदी बढ़कर 4924 करोड़ पहुंच गया, जो तीसरे क्वार्टर में 4701 करोड़ था। इसमें नए लेबर कोड के चलते करीब 98 करोड़ (टैक्स के बाद) की अतिरिक्त लागत भी शामिल है। बैंक का कुल कस्टमर एसेट्स अंडर मैनेजमेंट बढ़कर 787950 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले 685134 करोड़ था। वहीं कंसोलिडेटेड नेटवर्थ 175251 करोड़ दर्ज की गई।
(प्रियंका कुमारी)
