Kolkata FF Fatafat Result Today: 26 मई को किसकी किस्मत चमकी? यहां देखें कोलकाता फटाफट रिजल्ट

Kolkata FF Fatafat Result Today 26 May 2025 monday hindi news
X

 26 मई को किसकी किस्मत चमकी? यहां देखें कोलकाता फटाफट रिजल्ट 

Kolkata FF Fatafat Result Today, 26 May 2025: कोलकाता एफएफ फटाफट लॉटरी में सोमवार को किसकी किस्मत चमकी। यहां एक क्लिक पर देखें सभी बाजियों के लकी ड्रॉ का परिणाम।

Kolkata FF Fatafat Result Today, 26 May 2025: पश्चिम बंगाल सरकार की सबसे लोकप्रिय लॉटरी कोलकाता एफएफ फटाफट में सोमवार, 26 मई को किसकी किस्मत चमकी? इसकी जानकारी हर बाजी के रिजल्ट (Result) के साथ समय पर शेयर की जाएगी।

पहला रिजल्ट 10 बजे घोषित होता है, जबकि चौथा यानि आज की आखिरी बाजी का परिणाम रात 8.30 बजे जारी होता है। जैसे-जैसे रिजल्ट जारी होते जाते हैं, वैसे ही यहां सभी 8 राउंड के रिजल्ट सबसे पहले अपडेट किए जाते हैं। यहां एक क्लिक पर देखें कोलकाता एफएफ फटाफट (Kolkata FF Fatafat) के परिणाम चेक किया जा सकता है।

Kolkata FF Fatafat Result Today, 26 May 2025: यहां देखें सोमवार का फटाफट रिजल्ट

बाजी

टाइम

रिजल्ट

1st Round

10:00 AM

269 (7)

2nd Round

11:30 AM

490 (3)

3rd Round

1:00 PM

558 (8)

4th Round

2:30 PM

579 (1)

5th Round

4:00 PM

159 (5)

6th Round

5:30 PM

357 (5)

7th Round

7:00 PM

689 (3)

8th Round

8:30 PM

478 (9)

कोलकाता एफएफ लॉटरी (Kolkata FF Lottery) में हर रोज लाखों लोग अपनी किस्मत आजमाते हैं। राज्य सरकार की तरफ से मान्यता प्राप्त कोलकाता फटाफट (Kolkata Fatafat) सबसे लोकप्रिय लॉटरी में से एक है। कोलकाता फटाफट एक तरह का गेम है, जो सट्टा मटका जैसा है। यह खास तौर पर मिडिल क्लास और निचले तबके के लोगों के बीच काफी चर्चित है।

इसमें कोई दोराय नहीं कि सभी जुआ-सट्टा और लॉटरी की तरह कोलकाता फटाफट में भी आर्थिक जोखिम है और इसमें हिस्सा लेने वालों को सतर्कता और अपने विवेक से खेलना चाहिए। इसमें संभावित परिणामों के बारे में पता होना चाहिए।

  • यह अपेक्षाकृत कम निवेश के साथ बड़ी रकम जीतने का मौका देता है।
  • यह एक तेज गति वाला गेम है, जो तुरंत रिजल्ट प्रदान करता है।
  • इसके परिणाम आधिकारिक वेबसाइट https://kolkataff.in/ पर जारी किये जाते हैं।

(Disclaimer: हरिभूमि डॉट कॉम किसी भी प्रकार के जुए या सट्टेबाजी का समर्थन या प्रोत्साहन नहीं करता है। इस खेल में आर्थिक जोखिम के अधीनहै। इसे जिम्मेदारी के साथ खेलना चाहिए)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story