Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में बड़ी गिरावट, 19 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा भाव

Kalyan Jewellers shares fall nearly 14%
X

कल्याण ज्वेलर्स के शेयर 14% तक टूट गए।

Kalyan Jewellers share price: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर 14% तक टूट गए। 19 महीने के निचले स्तर पर पहुंचे। नौ सत्रों में करीब 25% की गिरावट दर्ज हुई।

Kalyan Jewellers share price: ज्वेलरी रिटेल कंपनी कल्याण ज्वेलर्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को भारी बिकवाली देखने को मिली। लगातार दबाव के बीच शेयर करीब 14 फीसदी तक टूट गया और 19 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। दिन के कारोबार में शेयर 389.10 रुपये तक फिसल गया। हालांकि बाद में थोड़ी रिकवरी के साथ यह एनएसई पर दोपहर के सत्र में करीब 11 फीसदी की गिरावट के साथ 401.60 रुपये पर ट्रेड करता दिखा।

कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों में यह गिरावट कोई एक दिन की नहीं है। बीते 9 कारोबारी सत्रों से लगातार शेयर दबाव में है और इस दौरान इसमें करीब 25 फीसदी की गिरावट आ चुकी। पिछले एक साल में स्टॉक करीब 17.6 फीसदी टूट चुका है, जो व्यापक बाजार के मुकाबले काफी कमजोर प्रदर्शन माना जा रहा।

बुधवार को ट्रेडिंग वॉल्यूम भी असामान्य रूप से ऊंचा रहा। करीब 2.6 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जो इसके 20 दिन के औसत वॉल्यूम से चार गुना से ज्यादा है। यह साफ संकेत देता है कि शेयर में तेज बिकवाली और पोजिशन अनवाइंडिंग हो रही। कमजोर बाजार के बीच भी कल्याण ज्वेलर्स निफ्टी 500 इंडेक्स का सबसे बड़ा लूजर रहा जबकि इंडेक्स खुद करीब 0.6 फीसदी ही नीचे था।

निवेशकों की चिंता सिर्फ कीमत तक सीमित नहीं है। कंपनी के प्रमोटर स्ट्रक्चर और बैलेंस शीट से जुड़े कुछ पहलू भी दबाव बढ़ा रहे। अगस्त 2024 में प्रमोटर्स ने वारबर्ग पिंकस से 2.36 फीसदी हिस्सेदारी 535 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदी थी। मौजूदा कीमतें उस स्तर से काफी नीचे हैं। इसके अलावा, दिसंबर 2025 तक प्रमोटर गिरवी शेयरों का आंकड़ा बढ़कर 24.89 फीसदी हो गया है, जो एक साल पहले 19.32 फीसदी था। यह बढ़ोतरी निवेशकों के लिए चिंता का कारण बन रही।

टेक्निकल नजरिए से भी तस्वीर कमजोर बनी हुई है। शेयर में तेज बिकवाली देखी जा रही है और यह सभी प्रमुख मूविंग एवरेज- 20, 50,100 और 200 ईएमए से काफी नीचे फिसल चुका। यह एक मजबूत डाउनट्रेंड का संकेत है। उन्होंने कहा कि भारी वॉल्यूम के साथ ब्रेकडाउन पैनिक सेलिंग या बड़े स्तर पर अनवाइंडिंग को दिखाता है।

फिलहाल शेयर के लिए 390 रुपये का स्तर अहम सपोर्ट माना जा रहा है। हालांकि अभी किसी मजबूत रिवर्सल के संकेत नहीं दिख रहे हैं। ऊपर की तरफ 440 से 450 रुपये का जोन अब बड़ी रेजिस्टेंस बन चुका है।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story