गैस सिलेंडर सस्ता, बैंक ने घटाईं ब्याज दरें: जून 2025 में बदल गए 6 नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर; जानें UPI, पीएफ और स्टॉक मार्केट के नए रूल

June 2025 rule changes
X

June 2025 rule changes

भारत में 1 जून 2025 से गैस सिलेंडर से लेकर EPFO, FD रेट्स और UPI नियमों तक कई बदलाव हुए हैं। इससे आमजन की आमदनी प्रभावित होगी।

June 2025 Rule Changes : भारत में 1 जून 2025 से कुछ ऐसे नियमों में बदलाव हुए हैं, जो आपकी जेब, निवेश और रोजमर्रा के जीवन को सीधा प्रभावित कर सकते हैं। पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें घटाई हैं, लेकिन बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में कटौती कर दी। एविएशन फ्यूल सस्ता होने से फ्लाइट टिकट में राहत की उम्मीद है।

इन 6 नियमों में बदलाव

1. कॉमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता
तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में ₹25.50 की कटौती की है। इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत घटकर ₹1723.50 हो गई है। हालांकि, घरेलू 14.2 किलो सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जो दिल्ली में ₹853 में मिल रहा है।

2. FD पर ब्याज दरों में कटौती
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी पर ब्याज दरें घटा दी हैं। अब सामान्य नागरिकों को 4% से 8.4%, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 4.40% से 8.80% तक ब्याज मिलेगा। ये दरें 1 जून 2025 से लागू हो गई हैं।

3. म्यूचुअल फंड का नया कट-ऑफ टाइम
SEBI ने ओवरनाइट म्यूचुअल फंड स्कीम्स के लिए नया कट-ऑफ टाइम लागू किया है। ऑफलाइन ट्रांजैक्शन अब 3 PM और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन 7 PM तक हो सकेगा। निवेशकों को इससे NAV पाने का अतिरिक्त समय मिलेगा।

4. PF निकालना अब ATM और UPI से संभव
EPFO 3.0 योजना के तहत सरकार PF निकासी को और सरल बनाने की तैयारी में है। कर्मचारियों को ATM कार्ड जैसा PF विड्रॉल कार्ड दिया जाएगा जिससे वे ATM या UPI के ज़रिए सीमित राशि निकाल सकेंगे।

5. UPI ट्रांजैक्शन में दिखेगा रिसीवर का नाम
NPCI ने निर्देश दिया है कि अब UPI पेमेंट करते समय यूज़र को केवल असली बैंक अकाउंट होल्डर का नाम दिखाई देगा। QR कोड में छिपे नाम या एडिटेड नाम नहीं दिखेंगे। सभी ऐप्स को 30 जून तक यह बदलाव लागू करना होगा।

6. एविएशन फ्यूल सस्ता, हवाई यात्रा होगी सस्ती
दिल्ली में ATF की कीमत ₹2414.25 घटकर ₹83,072.55 प्रति किलोलीटर हो गई है। इससे हवाई सफर की लागत कम हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story