JSW Cement Share price: ग्रे मार्केट में दिखी चमक, पर लिस्टिंग में फीका, जानें लेटेस्ट प्राइस

jsw cement share price listing
X

jsw cement के आईपीओ की बाजार में कैसी लिस्टिंग रही। 

JSW Cement Share price: जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ 14 अगस्त को बाजार में लिस्ट हो गया। जीएमपी में जो संकेत मिल रहे थे, लिस्टिंग वैसी नहीं रही। शेयर 4 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए। अब इस शेयर में बने रहना चाहिए या बेच देना। एक्सपर्ट्स का क्या कहना, आइए जानते हैं।

JSW Cement Share price: जेएसडब्ल्यू सीमेंट के शेयर 14 अगस्त को अपने आईपीओ मूल्य से 4 प्रतिशत से अधिक प्रीमियम पर स्टॉक एक्चेंज पर लिस्ट हुए। 7 से 11 अगस्त के बीच प्रायमरी मार्केट में इस मेनबोर्ड आईपीओ में लोगों की अच्छी रुचि देखी गई। 3,600 करोड़ रुपये का इश्यू करीब 7 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

जेएसडब्ल्यू सीमेंट लिमिटेड के शेयर एनएसई पर 153.5 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट, जो इसके इश्यू प्राइस से 4.42 प्रतिशत अधिक है। इसका इश्यू प्राइस का दायरा 139-147 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

4 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ शेयर

बीएसई पर, शेयर 153 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, जो 4.08 प्रतिशत का प्रीमियम है। लिस्ट होने के बाद शेयरों का कुल बाजार पूंजीकरण 20,914.02 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले, कंपनी ने एंकर निवेशकों से 1080 करोड़ रुपये जुटाए थे। ग्रे मार्केट से जैसे संकेत मिल रहे थे, उस लिहाज से जेएसडब्लू सीमेंट के शेयर 3 फीसदी से अधिक के प्रीमियम पर लिस्ट हुए।

आपको खरीदना, बेचना या होल्ड करना चाहिए?

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स में फंडामेंटल रिसर्च, निवेश सेवाओं के हेड नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि जेएसडब्ल्यू समूह द्वारा समर्थित जेएसडब्ल्यू सीमेंट, पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन सीमेंट पर अपने फोकस के माध्यम से बढ़त रखता है। यह कंपनी 84 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ देश की सबसे बड़ी ग्राउंड ग्रेन्युलेटेड ब्लास्ट-फर्नेस स्लैग (जीजीबीएस) बनाता है।

सोलंकी ने आगे कहा, 'फाइनेंशियल ईयर 2025 की एनुअल इनकम, करीब 20041.5 करोड़ रुपये के निर्गम-पश्चात मार्केट कैपिटेलाइजेशन और 147 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड के आधार पर, इस प्रस्ताव का मूल्यांकन आईपीओ के बाद ईवी/ईबीआईटीडीए (वित्त वर्ष 2025) के लगभग 36.7 गुना है, जिससे यह मूल्यवान होता है। हमारा मानना है कि जेएसडब्ल्यू समूह के साथ जेएसडब्ल्यू सीमेंट का तालमेल, रणनीतिक संयंत्र स्थान, क्षमता विस्तार, कुशल नेटवर्क और भारत के स्थायी बुनियादी ढाँचे के साथ इसे दीर्घकालिक फायदे को दिखाता है। इसलिए, निवेशक लिस्टिंग के बाद लंबी अवधि के लिए इस शेयर को अपने पास रखने पर विचार कर सकते हैं

कंपनी की योजना इस राशि से 800 करोड़ रुपये का उपयोग नागौर, राजस्थान में एक नई एकीकृत सीमेंट इकाई के आंशिक वित्तपोषण के लिए, 520 करोड़ रुपये ऋण चुकाने के लिए और शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने की है।

(प्रियंका कुमारी)

(disclaimer: ये खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से है। आप किसी भी शेयर या आईपीओ में पैसा निवेश करने का सोच रहे तो पहले सर्टिफाइड इंवेस्टमेंट सलाहकार से सलाह लें। आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए हरिभूमि जिम्मेदार नहीं होगा)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story