Reliance Jio: जियो बना MP-CG का सबसे बड़ा नेटवर्क, अप्रैल 2025 में जोड़े सबसे ज्यादा ग्राहक; ट्राई रिपोर्ट

jio broadband news
भोपाल/रायपुर: रिलायंस जियो ने एक बार फिर मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ (MP-CG) टेलीकॉम सर्किल में अपना दबदबा साबित किया है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की अप्रैल 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, जियो ने सबसे ज्यादा मोबाइल और ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े हैं।
मोबाइल में रिकॉर्ड बढ़त, अन्य कंपनियों को घाटा
TRAI के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2025 में जियो से 3.7 लाख से अधिक नए मोबाइल ग्राहक जुड़े। वहीं, एयरटेल को केवल 10 हजार, BSNL को 34 हजार, जबकि वोडाफोन-आइडिया को 2 लाख से ज्यादा ग्राहक गंवाने पड़े।
ब्रॉडबैंड में भी जियो सबसे आगे
जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर सेवाओं को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त प्रतिसाद मिला है। अप्रैल में 71 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं ने इन सेवाओं को अपनाया। जियो के अब 13.3 लाख से अधिक ब्रॉडबैंड ग्राहक हो चुके हैं।
बाजार में सबसे बड़ी हिस्सेदारी
मोबाइल मार्केट शेयर: 59.6%
ब्रॉडबैंड मार्केट शेयर: 55.3%
कुल मोबाइल ग्राहक: 4.5 करोड़+
डिजिटल इंडिया को जियो का समर्थन
जियो लगातार डिजिटल इंडिया अभियान को आगे बढ़ा रहा है। कंपनी का लोकप्रिय जियो अनलिमिटेड ऑफर ग्राहकों के बीच चर्चा में है।
इस ऑफर के तहत
- 50 दिनों का फ्री ट्रायल कनेक्शन (जियोफाइबर/जियोएयरफाइबर)
- 4K में क्रिकेट देखने का शानदार अनुभव
- 800+ TV चैनल, 11+ OTT ऐप्स और अनलिमिटेड WiFi
5G में भी जियो सबसे आगे
मप्र-छग सर्किल में जियो के पास 70% से अधिक 5G स्पेक्ट्रम है। कंपनी की स्टैंडअलोन ट्रू 5G सेवा प्रदेश के सभी 88 जिलों में उपलब्ध है। यह सेवा न केवल शहरी इलाकों में, बल्कि गांव-गांव तक पहुंच चुकी है। यही कारण है कि उद्यमियों से लेकर ग्रामीण उपभोक्ताओं तक, सभी के लिए जियो ब्रॉडबैंड पहली पसंद बन चुका है।