Jan Dhan Account Re-KYC: कैसे पर्सनल डिटेल अपडेट करें? जानें रीकेवाईसी की आखिरी तारीख

Jan Dhan Account Re-KYC
X

Jan Dhan Account Re-KYC: कैसे जनधन खातों का री-केवाईसी होगा। 

Jan Dhan Account Re-KYC:जनधन खातों के लिए री-केवाईसी की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। 2014-15 में खोले गए खाताधारकों को ये करना होगा। जानें इसका तरीका।

Jan Dhan Account Re-KYC: प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के खाताधारकों के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने री-केवाईसी (Re-KYC) की आखिरी तारीख 30 सितंबर तय की है। यह नियम उन खातों पर लागू है, जो 2014 और 2015 में खोले गए थे और अब 10 साल पूरे कर चुके हैं। री-केवाईसी पूरा न होने पर खाताधारकों को कई सुविधाओं में दिक्कत हो सकती।

जनधन योजना अगस्त 2014 में लॉन्च की गई थी, जिसका मकसद आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को बैंकिंग नेटवर्क से जोड़ना और फाइनेंशियल इन्क्लूशन को बढ़ावा देना था। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अबतक 55.9 करोड़ से ज्यादा खाते इस योजना के तहत खोले जा चुके हैं।

गांव-गांव लग रहे कैंप

री-केवाईसी की प्रोसेस आसान बनाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 1 जुलाई से 30 सितंबर तक पंचायत स्तर पर कैंप लगा रहे। यहां खाताधारक न सिर्फ री-केवाईसी करवा सकते हैं बल्कि माइक्रो इंश्योरेंस, पेंशन योजनाओं और शिकायत निवारण जैसी सेवाओं का भी फायदा उठा सकते हैं।

इन कैंप में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी सोशल सिक्योरिटी स्कीम में नामांकन की भी सुविधा दी जा रही। यानी जिन लोगों ने अभी तक इन योजनाओं का लाभ नहीं लिया, वे री-केवाईसी के साथ इनका हिस्सा भी बन सकते।

क्यों जरूरी है री-केवाईसी?

री-केवाईसी प्रक्रिया का मकसद है कि बैंक में खाताधारक की जानकारी अपडेट रहे। इसमें मोबाइल नंबर, पता या अन्य व्यक्तिगत विवरण में हुए बदलाव को बैंक के रिकॉर्ड में दर्ज किया जाता है। ऐसा न करने पर खाताधारकों को पैसे निकालने या सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में दिक्कत आ सकती है।

ऑनलाइन री-केवाईसी का तरीका

  • खाताधारक चाहें तो घर बैठे भी री-केवाईसी पूरी कर सकते हैं। इसके लिए, आपको क्या करना हो, ये जान लें।
  • बैंक की नेटबैंकिंग साइट पर जाएं।
  • प्रोफाइल सेक्शन में अपडेट केवाईसी का विकल्प चुनें।
  • जरूरी जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करें और प्रक्रिया पूरी करें।

हालांकि, यह स्टेप हर बैंक में थोड़े अलग हो सकते हैं।

जनधन खातों ने करोड़ों गरीबों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा है। अब जब इन खातों को 10 साल पूरे हो रहे हैं, री-केवाईसी अनिवार्य हो गया है। जो भी खाताधारक 2014-15 में योजना से जुड़े थे, उन्हें 30 सितंबर से पहले यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी, ताकि सभी सुविधाएं और लाभ मिलते रहें।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story