वीजा और लोन के लिए जरूरी है ITR: सालाना आय ₹2.5 लाख से कम तो भी भरें इनकम टैक्स रिटर्न; होंगे ये 4 फायदे

income tax form changes
X
इनकम टैक्स के फॉर्म 1 और 4 का सरलीकरण किया गया है।
ITR Filing 2025: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जानें किन्हें ITR फाइल करना चाहिए और इससे मिलने वाले 4 बड़े फायदे क्या हैं।

ITR Filing 2025: फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आयकर विभाग ने 15 सितंबर 2025 इसके लिए अंतिम तारीख तय की है। कुछ लोग यह सोचते हैं कि अगर उनकी सालाना आय ₹2.5 लाख से कम है तो उन्हें ITR भरने की जरूरत नहीं, लेकिन यह पूरी तरह सच नहीं है।

अगर आप टैक्स स्लैब में नहीं भी आते हैं, फिर भी ITR भरना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। आइए समझते हैं कि ITR क्या होता है और इसे भरने से आपको कौन से 4 बड़े फायदे मिल सकते हैं।

ITR क्या होता है?
इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) वह वित्तीय विवरण है, जिसे टैक्सपेयर सरकार को देता है। इसमें बताया जाता है कि बीते वित्त वर्ष में व्यक्ति ने कितनी कमाई की, कितना टैक्स देना है या एडवांस में दिया गया है और अगर टैक्स ज्यादा कट गया है तो उसे वापस लेने का दावा किया जाता है।

ITR फाइल करने के 4 सबसे बड़े फायदे

  1. लोन मिलने में आसानी
    ITR आपकी इनकम का कानूनी प्रमाण होता है। बैंक, NBFC और फाइनेंस कंपनियां लोन पास करने से पहले ITR जरूर चेक करती हैं। यदि आपने पिछले 2-3 सालों तक रिटर्न भरा है, तो आपको होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन आसानी से मिल सकता है।
  2. वीजा के लिए जरूरी डॉक्युमेंट
    अगर आप विदेश यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो वीजा के समय 3 से 5 साल तक का ITR मांगा जा सकता है। यह आपके फाइनेंशियल स्टेबिलिटी को दर्शाता है। खासतौर पर अमेरिका, कनाडा, यूरोप, यूके आदि देशों के लिए यह जरूरी होता है।
  3. टैक्स रिफंड क्लेम के लिए जरूरी
    मान लीजिए आपके नियोक्ता या बैंक ने आपकी इनकम से टैक्स काटकर सरकार को जमा कर दिया है, लेकिन आपकी इनकम छूट सीमा से कम थी। ऐसे में टैक्स रिफंड पाने के लिए ITR दाखिल करना जरूरी होगा। ITR के आधार पर ही आयकर विभाग पैसा वापस ट्रांसफर करता है।
  4. घाटे को कैरी फॉरवर्ड करना
    अगर आपने शेयर, म्यूचुअल फंड आदि में निवेश किया और आपको घाटा हुआ, तो इस घाटे को अगले साल कैपिटल गेन के खिलाफ एडजस्ट करने के लिए समय पर ITR फाइल करना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर आप टैक्स छूट का फायदा नहीं उठा पाएंगे।

कौन लोग जरूर भरें ITR (भले ही टैक्स न देना पड़े)?

  • जिनकी उम्र 60 साल से कम है और सालाना आय ₹2.5 लाख से अधिक है
  • जिन्होंने FD, ब्याज या अन्य स्रोतों से आय प्राप्त की हो
  • जो विदेशी यात्रा या बड़ी खरीद (₹2 लाख+ कैश) कर चुके हैं
  • जिन्हें भविष्य में लोन, वीजा, गवर्नमेंट टेंडर आदि चाहिए

ITR भरने की अंतिम तारीख: 15 सितंबर 2025
यदि आप फॉर्म 16, बैंक स्टेटमेंट और अन्य जरूरी दस्तावेज तैयार कर चुके हैं, तो ITR जल्द से जल्द भर देना बेहतर होगा, ताकि आपको बाद में पेनल्टी, ब्याज या सिस्टम ओवरलोड जैसी परेशानियों का सामना न करना पड़े।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story