ITR Filing Process: घर बैठे ITR कैसे फाइल करें? जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया और जरूरी डॉक्युमेंट्स

ITR Filing
X
जानिए आपके लिए कौन सा इनकम टैक्स रिजीम सही है।
ITR फाइल करना अब आसान हो गया है। जानें 2025 में नौकरीपेशा लोगों के लिए घर बैठे ऑनलाइन ITR भरने का तरीका, जरूरी डॉक्युमेंट्स और अंतिम तारीख।

ITR File Process : अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपकी इनकम सिर्फ सैलरी, सेविंग्स अकाउंट के इंटरेस्ट या सिंपल इन्वेस्टमेंट्स (जैसे LIC, PPF, ELSS) तक सीमित है, तो अब इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के लिए किसी CA की जरूरत नहीं। आयकर विभाग ने फाइलिंग प्रक्रिया को इतना आसान बना दिया है कि कोई भी व्यक्ति घर बैठे incometax.gov.in वेबसाइट पर लॉगिन कर अपना रिटर्न आसानी से भर सकता है।

आयकर विभाग की वेबसाइट incometax.gov.in पर रिटर्न फाइल करना काफी आसान और सेफ है। इसके लिए प्री-फिल्ड फॉर्म आते हैं। यानी कुछ कॉमन जानकारी पहले से भरी होती हैं। उसे सिर्फ चेक करने की जरूरत है। जरूरी लगे तो एडिट कर अन्य जानकारी जोड़ सकते हैं।

ITR फाइलिंग के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

  • पैन कार्ड और आधार कार्ड (लिंक्ड होना जरूरी)
  • फॉर्म 16 (सैलरी वालों के लिए)
  • फॉर्म 26AS, AIS और TIS रिपोर्ट
  • बैंक खाता विवरण (रिफंड के लिए)
  • टैक्स सेविंग डॉक्युमेंट्स: LIC, PPF, ELSS, हेल्थ इंश्योरेंस आदि
  • होम लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट (यदि लोन है)

2025 में ITR फाइल करने के आसान स्टेप्स

  1. incometax.gov.in पर लॉगिन करें
  2. “e-File > Income Tax Return > File Return” पर क्लिक करें
  3. असेसमेंट ईयर चुनें: 2025-26
  4. फाइलिंग मोड: Online
  5. फॉर्म चुनें: ITR-1 (Sahaj) – सैलरीड टैक्सपेयर्स के लिए
  6. पहले से भरी गई जानकारी (प्री-फिल्ड डेटा) को चेक करें।
  7. डिडक्शन (80C, 80D) और अन्य इनकम जोड़ें।
  8. टैक्स कैलकुलेशन चेक करें और यदि आवश्यकता हो तो Self-Assessment Tax भरें।
  9. रिटर्न सबमिट करें और अंत में e-Verify करें।

ITR फाइल करने की अंतिम तारीख कब है?
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए असेसमेंट ईयर 2025-26 में ITR फाइल करने की अंतिम तिथि उन लोगों के लिए, जिनके अकाउंट्स ऑडिट नहीं होते — 15 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।

ITR फाइल करने में CA से सलाह कब लेनी चाहिए?
अगर आपकी इनकम में बिजनेस, फ्रीलांसिंग, शेयर बाजार से कैपिटल गेन या विदेशी इनकम/एसेट्स शामिल हैं, तो किसी टैक्स एक्सपर्ट या चार्टर्ड अकाउंटेंट की मदद लेना बेहतर है।

ITR फाइल करना अब डिजिटल स्किल बन चुका है। अगर आपकी इनकम प्रोफाइल सिंपल है तो आप खुद से ITR भर सकते हैं और प्रोफेशनल फीस भी बचा सकते हैं। incometax.gov.in पोर्टल ने इस प्रक्रिया को सुरक्षित, सहज और तेज बना दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story