credit card tips: 60 हजार का क्रेडिट कार्ट बैलेंस कितना खतरनाक? आपके क्रेडिट स्कोर पर क्या असर पड़ता, जानें

credit card tips: क्रेडिट कार्ड पर 60000 का बकाया सुनने में बहुत बड़ा नहीं लगता। किसी ने मोबाइल अपग्रेड करा लिया, कुछ महीनों की शॉपिंग कर ली या कोई ट्रिप ईएमआई में बदल दी, ऐसे में यह रकम आम लग सकती। लेकिन क्रेडिट कार्ड,लोन की तरह नहीं चलते। यहां सिर्फ समय पर भुगतान मायने नहीं रखता,बल्कि यह भी देखा जाता है कि आप अपने लिमिट का कितना हिस्सा इस्तेमाल कर रहे।
यही वजह है कि क्रेडिट कार्ड पर 60 हजार का बैलेंस खुद में खतरनाक नहीं, पर आपकी क्रेडिट लिमिट के मुकाबले यह कितना प्रतिशत बनती है, यही आपकी क्रेडिट रिपोर्ट का असली गेम-चेंजर है। अगर 60000 की देनदारी आपकी 2 लाख लिमिट में है,तो उपयोग सिर्फ 30 फीसदी है, जो बिल्कुल हेल्दी माना जाता है। लेकिन वहीं बकाया अगर 75000 की लिमिट पर है, तो उपयोग 80 फीसदी पार कर जाता है और यहीं से जोखिम शुरू होता है।
स्कोर कैसे गिरता है?
क्रेडिट स्कोर आदतों पर आधारित होता है। ज्यादा लिमिट उपयोग का मतलब है कि आप उधारी पर ज्यादा निर्भर हैं। भले ही आप कभी भुगतान न चूकें, लेकिन उच्च उपयोग स्कोर गिराने का सबसे तेज़ कारण है। तीस फीसदी से नीचे का इस्तेमाल करते हैं तो स्कोर सुरक्षित रहता है। वहीं, 30 से 50 फीसदी में स्थिति स्थिर रह सकती है। 50 फीसदी से ऊपर, अल्गोरिदम सतर्क हो जाते हैं और आपके क्रेडिट स्कोर में गिरावट शुरू हो जाती है। यही वजह है कि कई बार 3 लाख लिमिट वाले पर 60000 ज्यादा सुरक्षित लगता है जबकि 50000 लिमिट पर 30000 भी खतरनाक हो सकता है।
मिनिमम पेमेंट का जाल
बहुत से लोग सोचते हैं कि भुगतान मिस नहीं किया तो सब ठीक। लेकिन मिनिमम पेमेंट करने से बाकी बकाया पर भारी ब्याज लगना शुरू हो जाता है। महीनों में यह बकाया आपके उपयोग को ऊंचा रखता है और स्कोर धीरे-धीरे गिरता जाता है।
कब खतरनाक हो जाता है 60 हजार का बकाया?
तीन स्थितियां जोखिम बहुत बढ़ा देती हैं। पहला-कई महीनों तक बकाया ऊंचा बना रहे। बकाया रहते हुए नया लोन या कार्ड अप्लाई करना। आय अस्थिर हो या कैशफ्लो में उतार-चढ़ाव हो, तभी भी दिक्कत है। 60 हजार का बैलेंस, किस हद तक हानिकारक बनेगा, यह इस बात पर निर्भर है कि यह आपकी लिमिट के कितने करीब बैठा है और कितने समय तक वहीं अटका रहता है।
कैसे आप क्रेडिट स्कोर बचा सकते?
आप अपने बकाया को धीरे-धीरे चुकाएं पर कोशिश करें कि इस्तेमाल 30% के नीचे आए। कई कार्ड हों,तो खर्च को बांटे, ताकि किसी एक कार्ड का उपयोग बहुत ज्यादा न दिखे। लिमिट बढ़ाने का अनुरोध सिर्फ उपयोग प्रतिशत कम दिखाने के लिए करें,खर्च बढ़ाने के लिए नहीं।बकाया बड़ा हो तो कुछ हिस्सा EMI में बदलें लेकिन नई खर्ची हर महीने क्लियर करें।
क्रेडिट स्कोर किसी एक बिलिंग साइकिल से नहीं टूटता। यह महीनों की आदतों का नतीजा है। अगर 60000 सिर्फ एक अस्थायी पीक है और आप इसे घटाने की दिशा में काम कर रहे हैं, तो स्कोर वापस सुधर जाता है।
(प्रियंका कुमारी)
