Tatkal Ticket: तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग के बदल गए हैं नियम, सबसे पहले कर लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा टिकट

तत्काल टिकट बुकिंग को ज्यादा पारदर्शी बनाया गया है।
Tatkal Ticket Booking Process: भारतीय रेलवे की तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली वर्षों से यात्रियों के लिए एक चुनौती रही है। दलालों की सक्रियता और फर्जी बुकिंग के चलते असली यात्रियों को अक्सर टिकट नहीं मिल पाता था। ऐसे में रेलवे की ओर से उठाया गया नया कदम इस समस्या का स्थायी समाधान साबित हो सकता है। अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए ई-आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य किया जा रहा है, जिससे बुकिंग प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ेगी और टिकटों की उपलब्धता सही हाथों तक पहुंच सकेगी।
रेल मंत्रालय ने जून 2025 से तत्काल टिकट बुक करने के लिए अब ई-आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया है। यह कदम न सिर्फ टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाएगा, बल्कि वास्तविक और जरूरतमंद यात्रियों को प्राथमिकता देने में मदद करेगा।
टिकट बुकिंग का नया मानक
नए नियमों के अनुसार, तत्काल टिकट बुकिंग की शुरुआत के पहले 10 मिनट केवल उन उपयोगकर्ताओं के लिए आरक्षित होगी, जिनके IRCTC खाते आधार से प्रमाणित हैं।
AC क्लास के लिए: सुबह 10 बजे से
नॉन-AC क्लास के लिए: सुबह 11 बजे से
इस सुविधा का लाभ केवल व्यक्तिगत उपयोगकर्ता उठा सकेंगे, जबकि अधिकृत एजेंटों को इस प्रारंभिक अवधि में टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी।
गैर-प्रमाणित खातों को होगी देरी
जिन यात्रियों के IRCTC खाते अभी तक आधार से लिंक नहीं हैं, उन्हें तत्काल, प्रीमियम तत्काल और ARP टिकट बुकिंग के लिए 3 दिन की देरी का सामना करना पड़ेगा।
इस देरी का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को अपने खाते जल्द से जल्द आधार से जोड़ने के लिए प्रेरित करना है।
बढ़ी हुई टिकट बुकिंग सीमा
अब आधार-प्रमाणित IRCTC खातों से एक महीने में अधिकतम 24 टिकट तक बुक किए जा सकेंगे, जबकि बिना आधार प्रमाणीकरण के यह सीमा मात्र 12 टिकट प्रति माह है। इससे अधिक यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
कैसे करें आधार लिंकिंग?
IRCTC खाते को आधार से लिंक करना बेहद सरल है:
IRCTC वेबसाइट पर लॉग इन करें
‘My Account’ सेक्शन में जाएं
‘Link Your Aadhaar’ विकल्प चुनें
अपना आधार नंबर और नाम दर्ज करें
OTP के माध्यम से सत्यापन करें
‘Update’ पर क्लिक करके प्रक्रिया पूर्ण करें
काउंटर बुकिंग और ट्रेन में भी होगा सत्यापन
रेलवे ने यह स्पष्ट किया है कि भविष्य में रेलवे काउंटर से टिकट खरीदते समय भी आधार प्रमाणीकरण आवश्यक होगा। इसके साथ ही, TTEs को भी mAadhaar ऐप और उनके टैबलेट के माध्यम से यात्रियों की पहचान सत्यापित करने का अधिकार मिलेगा।
