Railway Stocks: किराया बढ़ते ही रेल कंपनियों के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, IRCTC-RVNL समेत रेल स्टॉक्स 12% तक उछले

indian railways stocks high
X

रेलवे कंपनियों के स्टॉक्स में शुक्रवार को अच्छी तेजी देखी गई। 

Railway stocks:नए रेलवे किराए लागू होते ही रेल स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी। आरवीएनएल, आईआरसीटीसी, इरकॉन जैसे शेयरों में 12 फीसदी तक उछले। किराया बढ़ोतरी से रेलवे की कमाई और सेक्टर सेंटिमेंट मजबूत।

Railway stocks: भारतीय रेल ने हाल ही में किराये में इजाफा किया था, जो शुक्रवार से लागू हो गया है और ऐसा होते ही रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सुबह के कारोबार में आईआरसीटीसी, आरवीएनएल, इरकॉन इंटरनेशनल, राइट्स समेत कई रेल स्टॉक्स हरे निशान में मजबूत बढ़त के साथ ट्रेड करते दिखे।

एनएसई पर रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में सबसे ज्यादा जोश दिखा। स्टॉक करीब 11.77 फीसदी उछलकर 386.40 रुपये तक पहुंच गया। आईआरसीटीसी के शेयर 2.75% चढ़कर 698.35 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इरकॉन इंटरनेशनल में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही और शेयर 184.72 रुपये तक पहुंचा। राइट्स करीब 5% ऊपर 254.44 रुपये पर ट्रेड करता दिखा।

रेल कंपनियों के शेयरों में तेजी

इसके अलावा टिटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर 5% से ज्यादा चढ़कर 900.50 रुपये तक पहुंचे जबकि बीईएमएल में 2.4% की तेजी रही और शेयर 1913.50 रुपये पर था। जुपिटर वैगन्स भी 3.39% की बढ़त के साथ 352.15 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

रेलवे ने 2024 में दो बार किराया बढ़ाया

यह इस साल दूसरी बार है जब रेलवे मंत्रालय ने यात्री किराए में बदलाव किया है। इससे पहले जुलाई में किराया बढ़ाया गया था। मंत्रालय का कहना है कि किराए का यह रैशनलाइजेशन यात्रियों की जेब और रेलवे की ऑपरेशनल जरूरतों के बीच संतुलन बनाने के लिए किया गया है।

यात्रियों के लिए क्या बदला?

रेलवे मंत्रालय के मुताबिक, सब-अर्बन सेवाओं और सीजन टिकटों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आम नॉन-एसी (नॉन-सबअर्बन) ट्रेनों में किराया दूरी के हिसाब से बढ़ाया गया है।

  • सेकेंड क्लास में 215 किमी तक कोई बढ़ोतरी नहीं।
  • 216 से 750 किमी तक 5 रुपये की बढ़ोतरी।
  • 751 से 1250 किमी तक 10 रुपये।
  • 1251 से 1750 किमी तक 15 रुपये।
  • 1751 से 2250 किमी तक 20 रुपये की बढ़ोतरी।

स्लीपर क्लास और फर्स्ट क्लास (ऑर्डिनरी) में नॉन-सबअर्बन यात्राओं के लिए 1 पैसा प्रति किमी की दर से किराया बढ़ाया गया। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन-एसी और एसी सभी क्लास के लिए 2 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की गई। उदाहरण के तौर पर, 500 किमी की नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस यात्रा पर यात्रियों को करीब 10 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे।

कहां लागू होंगे नए किराए?

राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत, दुरंतो, तेजस, गरीब रथ, जन शताब्दी, अमृत भारत जैसी प्रमुख ट्रेनों पर नए किराए लागू होंगे। हालांकि, ये बढ़े हुए किराए सिर्फ 26 दिसंबर 2025 या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर ही लागू होंगे। इससे पहले बुक किए गए टिकटों पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा।

रेल मंत्रालय के मुताबिक, जुलाई 2025 की पिछली किराया बढ़ोतरी से अब तक करीब 700 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिला है। बाजार में चर्चा है कि आने वाले बजट में रेलवे के लिए रिकॉर्ड आवंटन की उम्मीद और किराया बढ़ोतरी का असर मिलकर रेल स्टॉक्स को आगे भी सपोर्ट दे सकता है।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story