आईपीओ एक्शन: इस हफ्ते 14,700 करोड़ के लिए शेयर बाजार में दस्तक देंगे 13 IPO

इस हफ्ते 14,700 करोड़ के लिए शेयर बाजार में दस्तक देंगे 13 IPO
X
निवेशकों को इस हफ्ते 5 आईपीओ मेनबोर्ड और 8 एसएमई आईपीओ में मिलेगा निवेश का मौका

(एपी सिंह) मुंबई। दलाल स्ट्रीट पर इस हफ्ते आईपीओ का जबरदस्त माहौल देखने को मिलेगा। सोमवार 8 दिसंबर यानी आज से शुरू हो रहे हफ्ते में कुल 13 आईपीओ बाजार में आएंगे और 11 नई कंपनियां शेयर बाजार में अपनी लिस्टिंग करेंगी। इसका मतलब है कि प्राइमरी मार्केट में निवेशकों के लिए निवेश के कई नए अवसर खुलेंगे और बाजार में तरलता भी बढ़ेगी। इन 13 आईपीओ के जरिए कंपनियां कुल 14,700 करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाने की तैयारी में हैं, जिनमें से लगभग 14,338 करोड़ रुपए मेनबोर्ड से आएंगे। यह रकम बताती है कि बड़ी कंपनियों के बीच फंड जुटाने की भारी प्रतिस्पर्धा है और निवेशकों का उत्साह भी मजबूत है।

मेनबोर्ड में सबसे पहले Wakefit Innovations और Corona Remedies के आईपीओ 8 दिसंबर यानी आज खुलेंगे। फर्नीचर और होम-फर्निशिंग कंपनी Wakefit अपने आईपीओ से 1,289 करोड़ रुपए जुटाएगी। वहीं फार्मा कंपनी Corona Remedies 655 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इनके बाद 10 दिसंबर को Nephrocare Health Services और Park Medi World अपने आईपीओ खोलेंगी। एशिया की सबसे बड़ी डायलेसिस सेवा प्रदाता कंपनी Nephroplus 871 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बाजार में आ रही है, जबकि Park Hospital करीब 920 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने की कोशिश करेगा।

हफ्ते का सबसे बड़ा आईपीओ ICICI Prudential AMC का रहेगा, जिसका आकार 10,603 करोड़ रुपए है। यह पूरी तरह ओएफएस यानी Offer for Sale होगा, यानी कंपनी को इससे नकद फायदा नहीं मिलेगा, बल्कि पहले के निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। छोटे और मध्यम उद्यम (SME) सेगमेंट में भी आठ आईपीओ खुलेंगे जिनसे कुल लगभग 367 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे। इनमें KV Toys India, Prodocs Solutions, Riddhi Display Equipments, Unisem Agritech, Shipwaves Online, Pajson Agro India, HRS Aluglaze और Ashwini Container Movers शामिल हैं।

इसके अलावा पांच आईपीओ, जो पिछले हफ्ते खुले थे, इस हफ्ते बंद होंगे। दूसरी ओर, 11 नई कंपनियों की बाजार में लिस्टिंग भी इस हफ्ते होगी। Meesho, Aequs और Vidya Wires की 10 दिसंबर को बाजार में लिस्टिंग होगी। इनके आईपीओ को निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिली थी, इसलिए इनकी लिस्टिंग पर अच्छी तेजी की उम्मीद है। SME सेगमेंट में Luxury Time, Western Overseas, Methodhub Software, Encompass Design India और Flywings Simulator Training Centre क्रमशः 11 और 12 दिसंबर को लिस्ट होंगी। कुल मिलाकर, यह सप्ताह प्राइमरी मार्केट के लिए बेहद सक्रिय रहने वाला है, जिससे निवेशकों और बाजार दोनों में उत्साह बढ़ने की संभावना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story