Stock Market Today: सेंसेक्स डे-हाई से 400 अंक फिसला, निफ्टी भी 25750 से नीचे आया; तेजी पर क्यों लगा ब्रेक?

Indian share market today news
X

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को बिकवाली का दबाव नजर आया। 

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी से हुई थी लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते बाजार का मूड बिगड़ गया और सेंसेक्स डे हाई से 400 अंक फिसल गया। वहीं, निफ्टी भी 25750 से नीचे आ गया।

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को अच्छी शुरुआत के बाद मुनाफावसूली देखने को मिली। दिन के ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स करीब 400 अंक फिसल गया, जबकि Nifty 25850 तक पहुंचने के बाद 25750 के नीचे आ गया। शुरुआती तेजी के बावजूद निवेशकों ने ऊंचे स्तरों पर मुनाफा काटना शुरू कर दिया, जिससे बाजार की रफ्तार थम गई।

दोपहर 12:06 बजे सेंसेक्स 498.63 अंक यानी 0.60% की बढ़त के साथ 83881.34 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 130 अंक यानी 0.51% चढ़कर 25796 के स्तर पर था। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच 1952 शेयरों में तेजी रही जबकि 1735 में गिरावट दर्ज हुई।

बाजार की तेजी क्यों थमी?

मुनाफावसूली हावी हो गई

लगातार दो दिन की गिरावट के बाद बाजार में तेज उछाल आया था। सेंसेक्स के 84000 के ऊपर जाने और निफ्टी के 25850 तक पहुंचने के बाद निवेशकों ने मुनाफा निकालना शुरू कर दिया। इसकी बड़ी वजह आने वाले क्वार्टर-3 नतीजों को लेकर सतर्कता है। आज बाजार बंद होने के बाद रिलायंस इंडस्ट्री के नतीजे आने हैं जबकि आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक के नतीजे 17 जनवरी को घोषित होंगे। बड़े नतीजों से पहले निवेशक जोखिम लेने से बचते दिखे।

ट्रंप टैरिफ का असर सीमित

बाजार एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से जुड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट में जरूर है लेकिन अभी उस पर कोई समयसीमा तय नहीं है। ऐसे में यह मुद्दा फिलहाल ग्लोबल या भारतीय बाजार को ज्यादा प्रभावित नहीं करेगा। अनिश्चितता तो है लेकिन तात्कालिक झटका नहीं।

एफआईआई की लगातार बिकवाली

जनवरी महीने में विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं। 14 जनवरी को FIIs ने 4781 करोड़ के शेयर बेचे जबकि घरेलू निवेशकों ने उसी दिन 5217 करोड़ की खरीदारी की। FIIs द्वारा शॉर्ट पोजिशन बढ़ाने से साफ है कि निकट भविष्य में उनकी बिकवाली जारी रह सकती। हालांकि, लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह दौर अच्छे शेयरों को सही कीमत पर जमा करने का मौका भी दे रहा। कुल मिलाकर, बाजार में फिलहाल दिशा की कमी है। बड़ी खबर या मजबूत संकेत आने तक उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story