Stock Market: सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी भी 25300 के करीब; ट्रंप के एक बयान से बाजार को मिला सहारा

Stock Market today updates in hindi
X

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी नजर आई। 

Stock Market today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ यू-टर्न और भारत-अमेरिका ट्रेड डील की उम्मीद से बाजार में तेजी आई। गुरुवार को सेंसेक्स करीब 400 अंक चढ़ा और निफ्टी 25300 के करीब बंद हुआ। मिड-स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी।

Stock Market today: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को अच्छी रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1 फीसदी तक चढ़े। ग्लोबल संकेतों में सुधार, जियोपॉलिटिकल टेंशन कम होने और भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर बढ़ती उम्मीदों ने निवेशकों का मूड बेहतर किया।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 873.55 अंक यानी 1.06 फीसदी उछलकर 82783.18 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 278.25 अंक यानी 1.1 फीसदी चढ़कर 25435.75 तक गया। हालांकि दोपहर बाद कुछ मुनाफावसूली दिखी। सेंसेक्स 397 अंक ऊपर चढ़कर 82307 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी भी 132 अंक ऊपर चढ़कर 25289.90 पर बंद हुआ। दोनों इंडेक्स में करीब आधा फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

निफ्टी-सेंसेक्स में उछाल

निफ्टी-50 में डॉक्टर रेड्डीज, कोल इंडिया और अडानी पोर्ट्स टॉप गेनर्स रहे, जिनमें 5 फीसदी तक की तेजी दिखी। वहीं, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और इटरनल जैसे शेयरों में 2 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई। बाजार की चौड़ाई मजबूत रही। करीब 2668 शेयर चढ़े, 871 गिरे और 153 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बाजार चढ़ने की बड़ी वजहें

सबसे बड़ा फैक्टर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ पर यू-टर्न रहा रहा। ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी वापस ले ली। उन्होंने कहा कि NATO के साथ एक फ्रेमवर्क पर सहमति बन गई और 1 फरवरी से प्रस्तावित टैरिफ नहीं लगाए जाएंगे। इससे ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंका कम हुई।

इंडिया-यूएस ट्रेड डील होने की उम्मीद

दूसरी बड़ी वजह भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर सकारात्मक संकेत मिले हैं। दावोस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा कि भारत के साथ अच्छी डील होने की उम्मीद है। इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा।

रुपया भी डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ

इसके अलावा, एशियाई बाजारों से भी अच्छे संकेत मिले। जापान का निक्केई और साउथ कोरिया का कोस्पी बढ़त में रहे, जबकि अमेरिकी बाजार बुधवार को मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं रुपया भी रिकॉर्ड निचले स्तर से उबरते हुए डॉलर के मुकाबले 15 पैसे मजबूत होकर 91.50 पर पहुंचा।

सोना-चांदी ETF में तेज गिरावट दिखी क्योंकि टैरिफ टेंशन कम होने से निवेशक सेफ-हेवन से निकलकर शेयरों की ओर लौटे। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही, जिससे बाजार की रिकवरी को और मजबूती मिली।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story