stock market: डे लो से सेंसेक्स 350 अंक उछला, निफ्टी ने फिर छुआ 25 हजार का लेवल

stock market today: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी।
stock market: शेयर बाजार ने गुरुवार को दिन के निचले स्तर से जोरदार वापसी की। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले हफ्ते ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों और भारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर शुरू होने की खबरों से निवेशकों का भरोसा बढ़ा। एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों ने भी भारतीय बाजार को मजबूती दी।
बीएसई सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 350 अंक चढ़कर 81575 पर पहुंचा। वहीं, एनएसई निफ्टी ने 25000 का स्तर दोबारा हासिल किया और दिन खत्म होते-होते 25020 के स्तर तक पहुंचा।
प्रमुख शेयरों की चमक
शेयरों की बात करें तो श्रिराम फाइनेंस, एनटीपीसी, अदाणी एंटरप्राइजेज, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और एक्सिस बैंक में 3 प्रतिशत तक की बढ़त देखने को मिली। बाजार की ब्रेड्थ भी सकारात्मक रही। करीब 1960 शेयर चढ़े जबकि 1667 गिरे और 151 बिना बदलाव के रहे।
बाजार चढ़ने के तीन बड़े कारण
फेड रेट कट की उम्मीदें: एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिकी फेड द्वारा दरों में कटौती की संभावना और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान से निवेशकों का उत्साह बढ़ा है। ट्रंप ने कहा है कि वॉशिंगटन और नई दिल्ली के बीच ट्रेड डील फिर शुरू होगी।
ग्लोबल संकेतों की मजबूती: एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स हरे निशान में रहे। हालांकि हांगकांग का हैंगसेंग लाल निशान में रहा।
कच्चे तेल की कीमतों में नरमी: अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड मामूली 0.07% गिरकर 67.44 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। तेल की कीमतें घटने से भारत के लिए इंपोर्ट कॉस्ट कम होती है, जो घरेलू इक्विटी मार्केट के लिए सकारात्मक है।
निवेशकों के लिए संकेत
कुल मिलाकर, वैश्विक संकेत, कच्चे तेल में गिरावट और अमेरिका-भारत ट्रेड डील की खबरों ने निवेशकों की धारणा को मजबूत किया है। अब बाजार की निगाहें फेड के अगले हफ्ते आने वाले फैसले और ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा पर टिकी हैं।
