शेयर बाजार में जोरदार तेजी: सेंसेक्स 600 अंक उछला, निफ्टी भी 26150 के पार, जानें क्यों मार्केट में आई बहार?

india Stock Market Today
X

india Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को बड़ी तेजी देखी गई। 

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अच्छी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 600 अंक उछला जबकि बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 26,150 के ऊपर पहुंच गया। एफआईआई की खरीदारी और फेड रेट कट उम्मीदों ने बाजार को बल दिया है।

Stock Market Today: भारतीय स्टॉक मार्केट में सोमवार को अच्छी तेजी देखने को मिली। लगातार दूसरे सेशन में बढ़त दर्ज करते हुए सेंसेक्स और निफ्टी मजबूत वैश्विक संकेतों, विदेशी निवेशकों की वापसी और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के दम पर ऊपर चढ़े। सेंसेक्स 638 अंक यानी 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 85,567.48 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 206 अंक या 0.79 फीसदी चढ़कर 26172.40 पर क्लोज हुआ।

निफ्टी-50 के शेयरों में श्रीराम फाइनेंस, इंफोसिस और विप्रो सबसे ज्यादा फायदे में रहे। इन शेयरों में 4 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर, अल्ट्राटेक सीमेंट और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जैसे शेयर हल्की गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। बाजार का दायरा भी मजबूत रहा। बीएसई पर 2487 शेयरों में तेजी और 911 में गिरावट और 200 शेयर बिना बदलाव के रहे।

क्यों बाजार में बहार आई?

सबसे बड़ा सहारा विदेशी निवेशकों से मिला। 14 सेशन की लगातार बिकवाली के बाद विदेशी संस्थागत निवेशक अब खरीदार बनते नजर आए। शुक्रवार को एफआईआई ने 1830 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। पिछले तीन सत्रों में उनकी कुल खरीदारी करीब 3776 करोड़ रुपये पहुंच चुक। एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर के मुताबिक, घरेलू निवेशकों की मजबूत मौजूदगी के बीच एफआईआई की वापसी ने बाजार का भरोसा और मजबूत किया।

फेड रेट कट की उम्मीदों से भी भी बाजार को बल मिला

इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने भी बाजार को सपोर्ट दिया। निवेशक अब 2026 में दो रेट कट की संभावना मानकर चल रहे। हालिया अमेरिकी आंकड़ों से मौद्रिक नीति में सख्ती के संकेत नहीं मिले।

वैश्विक बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिले। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई और हांगकांग के बाजार हरे निशान में रहे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे और अमेरिकी फ्यूचर्स में भी मजबूती दिखी।

रुपये की मजबूती ने भी बाजार को सहारा दिया। डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे मजबूत होकर 89.45 पर पहुंच गया। मजबूत रुपया आयातित महंगाई के दबाव को कम करता और विदेशी निवेशकों के लिए बाजार को आकर्षक बनाता है।

आईटी शेयरों में भी अच्छी तेजी रही

आईटी शेयरों में लगातार चौथे दिन खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी आईटी इंडेक्स हरे निशान में रहा। इंफोसिस के एडीआर में तेजी और अमेरिकी महंगाई के नरम आंकड़ों से आईटी सेक्टर को सपोर्ट मिला। फेड गवर्नर क्रिस्टोफर वॉलर के बयान, जिसमें उन्होंने आगे और रेट कट की गुंजाइश बताई, ने भी सेंटीमेंट मजबूत किया।

इसके साथ ही आरबीआई की दिसंबर पॉलिसी मीटिंग के मिनट्स से संकेत मिला कि अगले साल ग्रोथ में संभावित सुस्ती और काबू में महंगाई ब्याज दरों में कटौती की राह खोल सकती है। इन तमाम फैक्टर्स ने मिलकर बाजार को नई ऊंचाइयों की ओर धकेला।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story