शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 26050 के नीचे; जानें क्यों गिरा मार्केट

Stock Market Today news
X

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को बड़ी गिरावट हुई। 

Stock Market Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को मुनाफावसूली और एफआईआई बिकवाली से सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा टूटा। वहीं, निफ्टी भी 26050 से नीचे चला गया। कमजोर रुपया और कच्चे तेल की कीमतों में इजाफे से बाजार पर दबाव बढ़ा है।

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को दबाव देखने को मिला। छुट्टियों की वजह से छोटे कारोबारी हफ्ते में मुनाफावसूली और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने बाजार की चाल बिगाड़ दी। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा टूट गया जबकि निफ्टी भी 26050 के अहम स्तर के नीचे फिसल गया।

दोपहर 2:30 बजे सेंसेक्स 420 अंक यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 84990.75 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 120.20 अंक या 0.45 फीसदी टूटकर 26,022.75 पर आ गया। बाजार की चौड़ाई कमजोर रही। करीब 1706 शेयरों में तेजी रही जबकि 2004 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। 162 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

हालांकि आज की गिरावट के बावजूद, पूरे हफ्ते की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही करीब 0.4 फीसदी की बढ़त में हैं और लगातार तीन हफ्तों की गिरावट का सिलसिला टूटता नजर आ रहा। इस तेजी में मेटल शेयरों की अहम भूमिका रही। जहां चीन में मांग बढ़ने, डॉलर में कमजोरी और अमेरिकी अर्थव्यवस्था के स्थिर ग्रोथ आउटलुक का असर दिखा।

क्यों शुक्रवार को बाजार में गिरावट आई?

रुपये में कमजोरी

रुपया डॉलर के मुकाबले 23 पैसे टूटकर 89.94 पर आ गया। विदेशी पूंजी के बाहर जाने और कच्चे तेल की कीमतों में रिकवरी से रुपये पर दबाव बढ़ा। इंटरबैंक फॉरेक्स बाजार में रुपया 89.84 पर खुला था लेकिन जल्द ही 89.94 तक फिसल गया। बुधवार को यह 89.71 पर बंद हुआ था। क्रिसमस के चलते गुरुवार को बाजार बंद रहे थे।

एफआईआई की लगातार बिकवाली

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1721 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। यह लगातार तीसरा सेशन रहा जब एफआईआई नेट सेलर बने। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट डॉ. वीके विजयकुमार के मुताबिक, अमेरिका में 2025 की तीसरी तिमाही में 4.3 फीसदी जीडीपी ग्रोथ और वहां की कंपनियों की मजबूत कमाई भारतीय बाजार से पूंजी बाहर जाने की एक वजह बन रही।

कच्चे तेल की कीमतों में उछाल

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़े। ब्रेंट क्रूड 0.4 फीसदी चढ़कर 62.48 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.4 फीसदी बढ़कर 58.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इससे भी घरेलू बाजार की धारणा कमजोर हुई।

कई सेक्टरों में निवेशकों ने मुनाफावसूली की। निफ्टी 50 में श्रीराम फाइनेंस और सन फार्मा जैसे शेयर 2 फीसदी तक टूटे। विशेषज्ञों का मानना है कि साल 2025 के सिर्फ चार कारोबारी दिन बचे हैं और जो साल के अंत में रैली की उम्मीद थी, वह अब फीकी पड़ती दिख रही। किसी बड़े ट्रिगर के अभाव में बाजार मौजूदा स्तरों के आसपास ही कंसोलिडेट कर सकता।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story