Stock market closing: लगातार तीसरे दिन बाजार चढ़ा, एक्सपायरी-डे पर सेंसेक्स 300 अंक उछला

indian stock market closing: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी दर्ज हुई।
Stock market closing: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज की गई। यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती और इस साल 2 और कटौती के संकेत से बाजार में निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ। इसका असर आईटी और फार्मा शेयरों पर साफ दिखा।
दोपहर 3:15 बजे के करीब सेंसेक्स 309.76 अंक यानी 0.37 फीसदी बढ़कर 83003 पर पहुंचा। वहीं, निफ्टी करीब 100 अंक यानी 0.40% चढ़कर 25426 पर कारोबार कर रहा था।
सेक्टोरल प्रदर्शन कैसा रहा?
बाजार में जहां आईटी और फार्मा सेक्टर चमके। वहीं ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स 0.4 फीसदी तक गिरावट में रहे। कोल इंडिया, बजाज फाइनेंस, ट्रेंट, ओएनजीसी और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज शेयरों में 2फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। कुल मिलाकर, 1882 शेयरों में तेजी रही, जबकि 1874 शेयर गिरे और 131 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
आईटी और फार्मा सेक्टर में जोश
यूएस फेड के फैसले ने आईटी सेक्टर को नई रफ्तार दी। निवेशकों को उम्मीद है कि ब्याज दरों में और कटौती से आउटसोर्सिंग और टेक्नोलॉजी खर्च में इजाफा होगा। यही कारण रहा कि निफ्टी आईटी और फार्मा इंडेक्स मजबूत बढ़त में रहे।
बैंकिंग सेक्टर का हाल
बैंक निफ्टी ने लगातार 12वें सेशन में भी अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। इस दौरान एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 7 फीसदी तक की मजबूती देखने को मिली। क्रेडिट डिमांड बढ़ने और बैंकिंग सेक्टर की री-रेटिंग की उम्मीदों ने इन शेयरों को सहारा दिया।हालांकि, निफ्टी पीएसयू बैंक और ऑयल-गैस इंडेक्स कमजोर रहे और गिरावट में बंद हुए।
ब्रॉडर मार्केट में भी निवेशकों ने खरीदारी दिखाई। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.35% ऊपर रहा जबकि निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़ा। भारतीय शेयर मार्केट में तीसरे दिन की तेजी ने निवेशकों को राहत दी है। जहां आईटी और फार्मा शेयरों ने बाजार का मूड सुधारा तो वहीं बैंकिंग शेयरों की लगातार मजबूती ने रैली को और मजबूती दी।
(प्रियंका कुमारी)
