Todays Indian stock market: भारतीय बाजार हरे निशान में बंद, निवेशकों ने की खरीदारी; ऑटो-आईटी के शेयर बने रॉकेट

Indian stock market boom: India becomes the fourth largest economy in the world; Sensex-Nifty jump strongly
X

भारतीय शेयर बाजार में तेजी (Image: chatGPT)

भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को मजबूती के साथ कारोबार समाप्त किया। पूरे सत्र के दौरान बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स 455.37 अंकों की बढ़त के साथ 82,176.45 पर बंद हुआ।

Indian stock market News:भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को मजबूती के साथ कारोबार समाप्त किया। पूरे सत्र के दौरान बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। दिन के अंत में बीएसई सेंसेक्स 455.37 अंकों की बढ़त के साथ 82,176.45 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 148 अंकों की तेजी के साथ 25,001.15 के स्तर पर पहुंच गया।

बाजार की इस मजबूती में ऑटो और आईटी सेक्टर का खास योगदान रहा। निफ्टी ऑटो और निफ्टी आईटी दोनों इंडेक्स में करीब 1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी, कमोडिटी और पीएसई इंडेक्स में भी सकारात्मक रुझान देखने को मिला।

केवल लार्जकैप ही नहीं, बल्कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी निवेशकों ने रुचि दिखाई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 379.50 अंक चढ़कर 57,067.25 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 64.45 अंकों की बढ़त के साथ 17,707.80 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में एमएंडएम, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, नेस्ले, आईटीसी, एचयूएल, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और टीसीएस शामिल रहे। वहीं, जौमैटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और सन फार्मा जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स का शुरुआती सत्र भी सकारात्मक रहा। सुबह करीब 9:32 बजे सेंसेक्स 640.3 अंकों की तेजी के साथ 82,361.46 पर और निफ्टी 187.39 अंक चढ़कर 25,040.45 पर कारोबार किया।

Indian stock market Highlights: भारतीय शेयर बाजार मुख्य आकर्षण

सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

  • सेंसेक्स 455.37 अंक चढ़कर 82,176.45 पर बंद हुआ।
  • निफ्टी 148 अंक की बढ़त के साथ 25,001.15 पर बंद हुआ।

ऑटो और आईटी सेक्टर शेयर उछले

  • निफ्टी ऑटो और निफ्टी आईटी इंडेक्स में लगभग 1% की बढ़त।
  • टेक्नोलॉजी और वाहन क्षेत्र में निवेशकों ने खास दिलचस्पी दिखाई।

अन्य सेक्टरों में खरीदारी

  • मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी, कमोडिटी और पीएसई इंडेक्स में भी सकारात्मक रुझान।
  • बाजार में व्यापक स्तर पर खरीदारी देखने को मिली।

मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी

  • निफ्टी मिडकैप 100: 379.50 अंक (0.67%) की बढ़त के साथ 57,067.25 पर।
  • निफ्टी स्मॉलकैप 100: 64.45 अंक (0.37%) की तेजी के साथ 17,707.80 पर।

टॉप गेनर्स (Top Gainers)

एमएंडएम, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, नेस्ले, आईटीसी, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक आदि।

टॉप लूजर्स (Top Losers)

जौमैटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, एनटीपीसी, कोटक बैंक, सन फार्मा।

सकारात्मक वैश्विक संकेत

अमेरिका द्वारा यूरोपीय संघ पर टैरिफ टालने से डॉलर इंडेक्स में गिरावट। इससे विदेशी निवेशकों का विश्वास बढ़ा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story