Indian Share Market: अचानक शेयर बाजार में आ गया बड़ा उछाल! 4 वजहों से मार्केट में दिखी तेज़ी

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को अचानक बड़ा उछाल देखा गया।
Indian Share Market: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को अचानक बड़ी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 1046 अंकों की छलांग लगाकर नई ऊंचाई पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी में भी जोरदार उछाल देखा गया। इस तेजी ने निवेशकों को राहत दी है, जो बीते कुछ हफ्तों से बाजार में अस्थिरता का सामना कर रहे थे। खास बात यह रही कि कई मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में 10% तक की तेजी दर्ज की गई।
इस अप्रत्याशित उछाल के पीछे कई अहम कारण हैं। आरबीआई की नई गाइडलाइंस से लेकर अमेरिकी फेड के रुख, डॉलर इंडेक्स में गिरावट और एफआईआई-डीआईआई की मजबूत खरीदारी ने बाजार को नई ऊर्जा दी है। आइए, जानते हैं वो चार प्रमुख कारण जिनसे बाजार में इस तरह की मजबूती आई।
बाजार में उछाल की 4 बड़ी वजहें
1. RBI की नई प्रोजेक्ट फंडिंग गाइडलाइन से राहत
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) और सहकारी बैंकों के लिए प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के मानदंड आसान कर दिए हैं। इससे इन्फ्रास्ट्रक्चर और पावर सेक्टर की कंपनियों को बड़ा फायदा मिलेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे REC और PFC जैसी कंपनियों को नई परियोजनाओं के लिए आसान फंडिंग मिलेगी, जिससे इन कंपनियों के शेयरों में 8-10% तक की तेजी आई।
2. अमेरिकी फेड का दरों में कटौती का संकेत
अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने 2025 में ब्याज दरों में दो बार कटौती का संकेत दिया है। यह संकेत वैश्विक निवेशकों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि सस्ती ब्याज दरें इक्विटी बाजारों को सपोर्ट देती हैं। इसके अलावा, महंगाई की उम्मीदें बढ़ने के बावजूद फेड के नरम रुख ने ग्लोबल सेंटिमेंट को पॉजिटिव बनाए रखा।
3. कमजोर अमेरिकी डॉलर से भारत को फायदा
डॉलर इंडेक्स 0.34% गिरकर 98.57 पर पहुंच गया है, जो एक साल के निचले स्तरों में से एक है। डॉलर की कमजोरी आमतौर पर विदेशी निवेशकों को भारत जैसे उभरते बाजारों की ओर आकर्षित करती है। साथ ही इससे रुपये को भी समर्थन मिलता है, जो आयात और विदेशी कर्ज की लागत को कम करता है।
4. FII और DII की जबरदस्त खरीदारी
बाजार में तेजी का चौथा बड़ा कारण रहा विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की मजबूत खरीदारी। एफआईआई ने पिछले दो सत्रों में 1,824 करोड़ रुपये की खरीदारी की है, वहीं डीआईआई ने लगातार 12वें दिन भी बाजार में 2,566 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह निवेशक भरोसे का मजबूत संकेत है।
भारतीय शेयर बाजार में आई इस तेजी के पीछे ठोस आर्थिक और नीतिगत कारण हैं। बाजार की मौजूदा रैली यह दर्शाती है कि यदि घरेलू और वैश्विक कारक अनुकूल बने रहते हैं, तो आगे और भी उछाल देखने को मिल सकता है। निवेशकों को सतर्कता के साथ अवसरों की तलाश करनी चाहिए।
