CPI Data July 2025: 8 साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंची महंगाई! जुलाई 2025 में खाने-पीने की चीजें हुईं सस्ती

CPI Data July 2025
CPI Data July 2025: भारत की खुदरा महंगाई दर (CPI) जुलाई 2025 में घटकर 1.55% पर आ गई, जो पिछले 8 सालों में सबसे निचला स्तर है। जून 2025 में यह आंकड़ा 2.10% था, यानी एक महीने में 55 बेसिस प्वॉइंट की बड़ी गिरावट देखी गई। यह राहत मुख्य रूप से खाद्य कीमतों में कमी और अनुकूल बेस इफेक्ट के कारण आई है।
खाद्य महंगाई दर (CFPI) जुलाई में और नीचे जाकर -1.76% पर पहुंच गई, जबकि जून में यह -1.01% थी। यह जनवरी 2019 के बाद सबसे कम स्तर है। सब्जियां, दालें, अनाज, अंडे, चीनी और परिवहन लागत में कमी ने महंगाई घटाने में अहम भूमिका निभाई। ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य महंगाई -1.74% और शहरी क्षेत्रों में -1.90% रही।
CONSUMER PRICE INDEX NUMBERS ON BASE 2012=100 FOR RURAL, URBAN AND COMBINED FOR THE MONTH OF JULY, 2025
— PIB India (@PIB_India) August 12, 2025
Year-on-year inflation rate based on All India Consumer Price Index (CPI) for the month of July, 2025 over July, 2024 is 1.55% (Provisional). There is decline of 55 basis… pic.twitter.com/ciuPmZSW0a
ग्रामीण इलाकों में कुल महंगाई दर जुलाई में 1.18% रही, जो जून के 1.72% से कम है। वहीं शहरी महंगाई 2.05% पर आ गई, जो पिछले महीने 2.56% थी। गैर-खाद्य श्रेणियों में परिवहन और संचार महंगाई 3.90% से घटकर 2.12% हो गई। ईंधन और रोशनी की महंगाई मामूली बढ़कर 2.67% रही, जबकि आवास महंगाई 3.17% पर स्थिर रही।
केरल में सबसे अधिक महंगाई
राज्यवार आंकड़ों में, केरल ने जुलाई में सबसे अधिक खुदरा महंगाई दर्ज की जो 8.89% रही। इसके बाद जम्मू-कश्मीर (3.77%), पंजाब (3.53%), कर्नाटक (2.73%) और महाराष्ट्र (2.28%) का स्थान रहा।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हालिया मौद्रिक नीति समीक्षा में FY2025-26 के लिए CPI महंगाई दर का अनुमान 3.1% लगाया है। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि मजबूत मानसून, अच्छी खरीफ बुवाई, पर्याप्त जलाशय स्तर और अनाज का अच्छा भंडार महंगाई को नियंत्रित करने में मदद कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि FY26 की चौथी तिमाही में महंगाई दर 4% से ऊपर जा सकती है, क्योंकि बेस इफेक्ट कमजोर होगा और मांग का दबाव बढ़ सकता है।
