MNRE Startup Yojana: भारत सरकार ने लॉन्च किया स्टार्टअप चैलेंज, जीतें ₹2.3 करोड़ का इनाम; जानें आवेदन की अंतिम तिथि

MNRE Startup Yojana: भारत सरकार ने लॉन्च किया स्टार्टअप चैलेंज, जीतें ₹2.3 करोड़ का इनाम
MNRE Startup Yojana: नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने रूफटॉप सोलर (RTS) और डिस्ट्रिब्यूटेड रिन्यूएबल एनर्जी (DRE) टेक्नोलॉजी में इनोवेटिव आइडियाज को प्रोत्साहित करने के लिए ₹2.3 करोड़ के प्राइज पूल के साथ स्टार्टअप चैलेंज लॉन्च किया है।
इस राष्ट्रीय इनोवेशन चैलेंज को नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) द्वारा राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (NISE) के सहयोग से, और स्टार्टअप इंडिया व डीपीआईआईटी के समन्वय में संचालित किया जा रहा है।
MNRE Startup Yojana: पुरस्कार राशि
- पहला स्थान: ₹1 करोड़
- दूसरा स्थान: ₹50 लाख
- तीसरा स्थान: ₹30 लाख
- 10 सांत्वना पुरस्कार: ₹5 लाख प्रति स्टार्टअप
.@mnreindia launches ₹2.3 Crore Innovative Projects Start-Up Challenge to Accelerate Rooftop Solar and Distributed Renewable Energy Innovations, during the National Conference on Skill Development for the Renewable Energy Workforce at Atal Akshay Urja Bhawan, New Delhi
— PIB India (@PIB_India) June 21, 2025
This…
MNRE Startup Yojana: मुख्य श्रेणियां
- वहनीयता (Affordability): कम आय वर्ग के लिए सोलर सिस्टम को किफायती बनाने वाले मॉडल।
- लचीलापन (Resilience): जलवायु-लचीले और साइबर-सुरक्षित सोलर इन्फ्रास्ट्रक्चर।
- समावेशिता (Inclusivity): वंचित समुदायों तक सौर ऊर्जा की पहुंच।
- पर्यावरणीय सस्टेनेबिलिटी (Environmental Sustainability): सोलर पैनल रीसाइक्लिंग और इको-फ्रेंडली तकनीकें।
MNRE Startup Yojana: आवेदन व चयन प्रक्रिया
- आवेदन की अंतिम तिथि: 20 अगस्त 2025
- परिणाम घोषित होने की तिथि: 10 सितंबर 2025
चयनित स्टार्टअप्स को MNRE और NISE की ओर से इनक्यूबेशन सपोर्ट, पायलट प्रोजेक्ट अवसर और डोमेन एक्सपर्ट्स व निवेशकों से मार्गदर्शन भी मिलेगा
