India GDP Growth 2025: सरकार ने जारी किए जीडीपी के आंकड़े, FY25 में 6.5% की सुस्त चाल, Q4 में 7.4% की छलांग

India GDP Growth Rate: सरकार ने शुक्रवार (30 मई) को आर्थिक विकास को GDP के आंकड़े जारी किए हैं, जिससे पता चलता है कि भारत की आर्थिक विकास दर 4 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। हालांकि, चौथी तिमाही में जबरदस्त उछाल देखी गई।
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में देश की GDP की ग्रोथ रेट 6.5 प्रतिशत रही, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में यह आंकड़ा 9.2 प्रतिशत था। वहीं, जनवरी-मार्च 2025 (Q4) की तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 7.4% रही, जो पिछले कुछ तिमाहियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन दर्शाती है।
अनुमानों के अनुरूप रहा आंकड़ा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और सरकार दोनों ने FY25 के लिए 6.5% जीडीपी ग्रोथ का अनुमान लगाया था, जो अंतिम आंकड़ों में सही साबित हुआ। हालांकि, पिछले वित्तीय वर्ष (2023-24) में भारत ने 9.2% की उच्च वृद्धि दर हासिल की थी, जिसके बाद इस साल ग्रोथ रेट में मामूली गिरावट देखी गई।
कृषि और सेवा क्षेत्र ने दिखाई मजबूती
वित्त मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, FY25 में अर्थव्यवस्था की रफ्तार कृषि और सेवा क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन तथा निर्यात और घरेलू खपत में वृद्धि के कारण बनी रही। हालांकि, वैश्विक आर्थिक चुनौतियों (Global Headwinds) के बावजूद भारत ने दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था का दर्जा बरकरार रखा है।
पिछले वर्षों के आंकड़े
- 2021-22: 8.7% GDP ग्रोथ
- 2022-23: 7.2% GDP ग्रोथ
- 2023-24: 9.2% GDP ग्रोथ (कोविड के बाद सबसे तेज विकास दर)