भारत ईयू फ्री ट्रेड: BMW, Lamborghini से लेकर कैंसर की दवाएं होंगी सस्ती, जानिए क्या-क्या होगा फायदा

India EU Free Trade Agreement benefits BMW Lamborghini cheaper
X

भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच हुए फ्री ट्रेड से भारत में लग्जरी कारों, यूरोपीय वाइन, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक सामान और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाएं सस्ती हो सकती हैं।

India-EU Free Trade Agreement से भारत में BMW, Mercedes, Lamborghini, Porsche जैसी लग्जरी कारें, यूरोपीय वाइन, कैंसर की दवाएं, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स सस्ते होंगे। जानिए पूरा असर।

India EU Free Trade Agreement: भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच हुए ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) का असर सीधे आम लोगों की जेब पर पड़ने वाला है। इस डील के लागू होते ही भारत में लग्जरी कारों, यूरोपीय वाइन, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक सामान और यहां तक कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाएं भी सस्ती हो सकती हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समझौते को भारत के इतिहास का सबसे बड़ा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट बताते हुए कहा कि यह केवल व्यापार समझौता नहीं, बल्कि वैश्विक समृद्धि का नया मॉडल है, जो अस्थिर वैश्विक हालात में स्थिरता लाने का काम करेगा।

लग्जरी कारों की कीमतों में आएगी बड़ी गिरावट

India-EU FTA के तहत BMW, Mercedes-Benz, Lamborghini, Porsche और Audi जैसी प्रीमियम यूरोपीय कारों के आयात शुल्क में भारी कटौती की जाएगी। फिलहाल 15,000 यूरो से महंगी कारों पर करीब 40 फीसदी आयात शुल्क लगता है, जिसे चरणबद्ध तरीके से घटाकर 10 फीसदी तक लाया जाएगा।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, यह रियायत कोटा आधारित होगी ताकि घरेलू ऑटो उद्योग को नुकसान न पहुंचे। इससे लग्जरी कारों की कीमतों में लाखों रुपये की कमी आ सकती है। पूरी तरह आयात पर निर्भर कंपनियों, जैसे Lamborghini, को इससे खास फायदा मिलने की उम्मीद है।

यूरोपीय वाइन होंगी सस्ती

इस समझौते के बाद यूरोप से आने वाली महंगी वाइन पर लगने वाला 150 फीसदी आयात शुल्क घटकर 20 फीसदी तक आ जाएगा। हालांकि 2.5 यूरो से कम कीमत वाली वाइन पर कोई छूट नहीं दी जाएगी।

इसके साथ ही भारतीय वाइन को भी यूरोपीय संघ के 27 देशों में बेहतर बाजार मिलेगा। अधिकारियों के अनुसार, वाइन सेक्टर में शुल्क कटौती को सात वर्षों में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा, जिससे भारतीय उद्योग को धीरे-धीरे वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जा सके।

कैंसर और गंभीर बीमारियों की दवाएं होंगी सस्ती

India-EU FTA का सबसे बड़ा फायदा स्वास्थ्य क्षेत्र में देखने को मिल सकता है। इस समझौते से कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों की यूरोप से आयात होने वाली दवाएं और मेडिकल उपकरण सस्ते हो जाएंगे। साथ ही भारत में बनी जेनेरिक दवाओं को यूरोपीय संघ के सभी 27 देशों में आसान पहुंच मिलेगी, जिससे भारतीय फार्मा कंपनियों का निर्यात बढ़ने की संभावना है।

मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और स्पेयर पार्ट्स भी होंगे सस्ते

इस डील के तहत विमान के स्पेयर पार्ट्स, मोबाइल फोन और हाई-टेक इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर लगने वाले टैरिफ को खत्म किया जाएगा। इससे भारत में इन उत्पादों के निर्माण की लागत घटेगी और उपभोक्ताओं को सस्ते गैजेट्स मिल सकेंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे ‘मेक इन इंडिया’ को भी मजबूती मिलेगी।

स्टील, केमिकल, ज्वेलरी और कपड़ा उद्योग को भी फायदा

FTA में स्टील, आयरन और केमिकल उत्पादों पर शून्य टैरिफ का प्रस्ताव है, जिससे कंस्ट्रक्शन और इंडस्ट्रियल सेक्टर की लागत घट सकती है। इसका सीधा फायदा रियल एस्टेट और होमबायर्स को मिलने की उम्मीद है।

इसके अलावा भारतीय कपड़ा, चमड़ा और ज्वेलरी उत्पादों को यूरोपीय बाजार में बेहतर पहुंच मिलेगी, जिससे रोजगार और निर्यात दोनों बढ़ेंगे।

PM मोदी बोले- यह सिर्फ डील नहीं, भविष्य की साझेदारी है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि India-EU Free Trade Agreement दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को जोड़ता है, जो वैश्विक GDP के बड़े हिस्से का प्रतिनिधित्व करती हैं। उन्होंने इसे साझा समृद्धि की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story