IMPS Transaction Charges: एसबीआई, समेत कई बैंकों ने ट्रांसफर चार्ज बदले, जानें नए रेट और स्लैब

IMPS Transaction Charges Changed
X

SBI समेत कई सरकारी बैंकों ने IMPS चार्ज में बदलाव किए हैं। 

IMPS Transaction Charges: SBI समेत कई सार्वजनिक बैंकों ने IMPS चार्ज में बदलाव किया, छोटे ट्रांजेक्शन को फ्री रखा है जबकि बड़े लेन-देन पर मामूली चार्ज लगाए हैं।

IMPS Transaction Charges: ऑनलाइन और ब्रांच-बेस्ड पैसा ट्रांसफर करने वालों के लिए अहम खबर है। देश के तीन बड़े सरकारी बैंक- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक, ने अपने IMPS (Immediate Payment Service) चार्ज में बदलाव किया है। नए रेट अगस्त महीने से लागू हो गए हैं, जिसमें कुछ ट्रांजेक्शन फ्री रखे गए हैं तो कुछ पर चार्ज लगाया गया है।

आइए जानते हैं रेट में क्या बदलाव हुए हैं और नए स्लैब क्या हैं।

SBI के नए चार्ज

SBI में 25 हजार रुपये तक के ऑनलाइन IMPS ट्रांजेक्शन पहले की तरह फ्री रहेंगे। सैलरी अकाउंट वालों के लिए भी ऑनलाइन IMPS पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।

  • 25000 से ₹1 लाख तक: 2 रुपया + GST
  • 1 लाख से 2 लाख तक: 6 रुपया + GST
  • 2 लाख से 5 लाख तक: 10 रुपया + GST
  • ब्रांच से IMPS करने पर चार्ज पहले की तरह ही रहेगा। 2 रुपये + GST से लेकर 20 + GST तक।

कैनरा बैंक के भी चार्ज में बदलाव हुआ है। जानें नए चार्ज क्या हैं।

  • 1000 तक का ट्रांजेक्शन फ्री रहेगा
  • 1000 से 10,000: 3 रुपये + GST
  • 10000 से 25000: 5 रुपये + GST
  • 25000 से 1 लाख: 8 रुपये + GST
  • 1 लाख से 2 लाख: 15 रुपये + GST
  • 2 लाख से 5 लाख: 20 रुपये + GST

PNB के नए चार्ज

PNB में ब्रांच और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर अलग-अलग चार्ज हैं। एक हजार रुपये तक का ट्रांजेक्शन फ्री रहेगा।

  • 1001 से 1 लाख: ब्रांच 6 + GST, ऑनलाइन 5 रुपये + GST
  • 1 लाख से ऊपर: ब्रांच 12 + GST, ऑनलाइन 10 रुपये + GST

IMPS क्या है?

IMPS (Immediate Payment Service) एक रियल-टाइम, 24x7 इंटरबैंक पेमेंट सिस्टम है, जिसे नेशनल पैमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया संचालित करता है। इसके जरिए ग्राहक तुरंत पैसे भेज और पा सकते हैं, जिसमें प्रति ट्रांजेक्शन लिमिट 5 लाख है।

बैंकों का कहना है कि यह बदलाव ट्रांजेक्शन प्रोसेसिंग की लागत और डिजिटल पेमेंट के बढ़ते उपयोग को ध्यान में रखकर किया गया है। जहां कम अमाउंट के ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहित करने के लिए फ्री रखा गया है, वहीं बड़े ट्रांजेक्शन पर मामूली चार्ज लगाए गए हैं।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story