IEX Share price: एक खबर से इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के शेयर बने रॉकेट, एक दिन में 13% चढ़े

IEX Share price: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के शेयर क्यों बने रॉकेट
IEX Share price: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरों में मंगलवार (6 जनवरी) को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान शेयर 13% तक उछलकर 153.50 के स्तर पर पहुंच गया। इस तेजी की वजह बिजली अपीलीय न्यायाधिकरण की वह टिप्पणी रही,जिसमें उसने सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के मार्केट कपलिंग नियमों पर गंभीर सवाल उठाए।
CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक,सुनवाई के दौरान बिजली अपीलीय न्यायाधिकरण ने कहा कि मार्केट कपलिंग से जुड़े आदेश को बनाने में काफी नाटक किया गया और यह प्रक्रिया संदेह के घेरे में है। ट्रिब्यूनल ने यह भी टिप्पणी की कि सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन को यह नियम स्वतंत्र और शांत तरीके से बनाने चाहिए थे, न कि ऐसे हालात पैदा करने चाहिए जिन पर सवाल उठें। APTEL ने साफ कहा कि रेगुलेटर को 'सीज़र की पत्नी' की तरह हर संदेह से ऊपर होना चाहिए।
आईईएक्स की ओर से पेश वकील ने दलील दी कि भले ही सेबी की इनसाइडर ट्रेडिंग जांच को अलग रखा जाए, फिर भी मार्केट कपलिंग का आदेश गलत है और इसे रद्द किया जाना चाहिए। ट्रिब्यूनल ने यह भी पूछा कि आखिर इन नियमों को बनाने की प्रक्रिया क्या थी और इसमें इतनी जल्दबाजी क्यों दिखाई गई। हालांकि, APTEL ने अभी IEX को कोई अंतरिम राहत या स्टे नहीं दिया है। अगली सुनवाई 9 जनवरी को तय की गई है और उसी दिन मामले का निपटारा भी हो सकता है।
इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन की ओर से पेश वकील ने कहा कि वह इस आदेश को वापस लेने के विकल्प पर विचार करने के लिए आयोग के सदस्यों से निर्देश लेंगे। शेयर बाजार में इसका असर साफ दिखा। IEX का शेयर दिन के अंत में करीब 9% की बढ़त के साथ 146.80 पर बंद हुआ और निफ्टी कैपिटल मार्केट्स इंडेक्स का टॉप गेनर रहा। इस दिन IEX के करीब 2.36 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ,जो इसके 30 दिन के औसत से चार गुना ज्यादा है।
तेजी की एक और वजह IEX का मजबूत कारोबारी प्रदर्शन रहा। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एक्सचेंज पर कुल बिजली कारोबार 11.9% बढ़कर 34.08 बिलियन यूनिट पहुंच गया। हालांकि,रिन्यूएबल एनर्जी सर्टिफिकेट का कारोबार सालाना आधार पर करीब 30% घटा।
मार्केट कपलिंग नियमों को लेकर पहले ही निवेशकों में डर था। जुलाई 2025 में CERC के आदेश के बाद IEX का शेयर एक ही दिन में करीब 30% टूट गया था। इन नियमों का मकसद सभी एक्सचेंज पर एक समान बिजली कीमत तय करना है, जिससे IEX की करीब 85% की बाजार हिस्सेदारी पर असर पड़ सकता है। अब APTEL की सख्त टिप्पणियों से बाजार को उम्मीद जगी है कि IEX को इस मामले में बड़ी राहत मिल सकती है।
(प्रियंका कुमारी)
