Hyundai car prices: हुंडई ने भी घटाईं कारों की कीमतें, 2.4 लाख तक घटे दाम, जान लें क्रेटा-वेन्यू का नया प्राइस

हुंडई ने भी अपनी कार की कीमतें घटा दी हैं।
Hyundai car prices drop: गुड्स एंड सर्विस टैक्स के स्लैब में हुए बदलाव के बाद हुंडई ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। कंपनी की हैचबैक, सेडान और एसयूवी तीनों की कीमतें कम हुई हैं। रेट कट के बाद हुंडई की कार अब 60 हजार से लेकर 2.40 लाख तक सस्ती हो जाएंगी। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू हो जाएंगी। इसी दिन से जीएसटी की नई दरें लागू होंगी।
हुंडई मोटर इंडिया के एमडी उनसू किम ने कहा, 'भारत सरकार का यह कदम दूरदर्शी और प्रगतिशील है। यह न सिर्फ ऑटोमोबाइल उद्योग को बल देगा बल्कि करोड़ों ग्राहकों के लिए अपनी कार खरीदने को आसान बनाएगा।' उन्होंने आगे कहा कि हुंडई विकसित भारत के लक्ष्य के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को प्रतिबद्ध है।
किस कार की कीमत कितनी कम हुई?
- ग्रैंड i10 निओस: 73808 रुपये तक सस्ती
- i20: 98053 रुपये तक सस्ती
- i20 N लाइन: 108116 रुपये तक कीमत कम हुई
- ऑरा: 78465 रुपये तक कीमत घटेगी
- वर्ना: 60640 रुपये तक की राहत (सबसे कम कटौती)
एसयूवी सेगमेंट में भारी कटौती
- एक्सटर: 89209 रुपये तक सस्ती
- वेन्यू और वेन्यू N लाइन: 119390 से 123659 रुपये तक सस्ती
- क्रेटा और क्रेटा N लाइन: 71760 से 72145 रुपये तक कम
- अल्काजार: 75376 रुपये तक कीमत घटेगी
- टुसॉन: 240303 रुपये तक सस्ती (सबसे बड़ी कटौती)
ऑटो इंडस्ट्री को बड़ा सहारा
जीएसटी 2.0 के तहत पैसेंजर व्हीकल्स पर टैक्स रेट घटने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियों ने कीमतों घटाने का ऐलान करना शुरू कर दिया है। टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा पहले ही दाम घटा चुके हैं। अब हुंडई का यह कदम ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफ़ा है।
विशेषज्ञ मानते हैं कि कीमतों में कमी से फेस्टिव सीजन में बिक्री की रफ्तार बढ़ेगी और निजी वाहनों की मांग और तेजी से बढ़ेगी। इससे पूरे ऑटो सेक्टर को मजबूती मिलेगी और मिडिल क्लास खरीदारों को सीधे फायदा होगा।
(प्रियंका कुमारी)
