आधार कार्ड फ्रॉड: किरायेदार या हाउसहेल्प का आधार कार्ड सही या नहीं? कैसे करें पता

aadhar verify kaise kare
X

आधार नंबर वेरिफाई कैसे करें?

Aadhar Verification Process: अगर आप किरायेदार या हाउसहेल्प रख रहे तो उनके आधार को कैसे जांचे कि ये सही है या नहीं।

Aadhar Verification Process: आधार कार्ड देश में पहचान के सबसे बड़े दस्तावेजों में से एक है। लेकिन हाल के समय में कई राज्यों से फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने के मामले सामने आए हैं। यूपी एटीएस ने हाल ही में एक ऐसे गैंग को पकड़ा था, जो नकली आधार कार्ड बनाकर लोगों को ठग रहा था। ऐसे में अगर आप किसी को किरायेदार बना रहे या घर पर काम पर रख रहे, तो जरूरी है कि उसके आधार नंबर की सही तरीके से जांच कर लें। ताकि आगे किसी तरह की मुसीबत में आप न पड़ें।

अक्सर लोग बिना किसी जांच-पड़ताल के किसी भी आधार कार्ड को सही मान लेते हैं जबकि हर 12 अंकों की संख्या आधार नंबर नहीं होती। गलत इरादे वाले लोग कागज पर फर्जी आधार बनवा लेते हैं लेकिन असली जानकारी केवल UIDAI की वेबसाइट या ऐप से ही मिलती है। UIDAI आम लोगों के लिए आधार नंबर वेरिफिकेशन की सुविधा बिल्कुल मुफ्त देता है। इसके लिए न तो कोई लंबा फॉर्म भरना होता है और न ही कोई फीस देनी पड़ती है।

आधार वेरिफिकेशन की प्रोसेस क्या है?

  • सबसे पहले uidai.gov.in पर जाएं और अपनी भाषा चुनें।
  • यहां My Aadhaar सेक्शन में Aadhaar Services पर जाकर क्लिक करें।
  • अब Verify Aadhaar Number का विकल्प चुनें।
  • नए पेज पर आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालकर Verify पर क्लिक कर दें।
  • अगर नंबर असली और एक्टिव है, तो वेबसाइट पर उसका स्टेटस दिख जाएगा।

mAadhar ऐप से भी कर सकते हैं जांच

आधार कार्ड पर मौजूद क्यू आर कोड को स्कैन करके भी वेरिफिकेशन किया जा सकता है। इसके लिए एमआधार ऐप डाउनलोड करें। ऐप में आपको दो विकल्प मिलेंगे, आधार वेरिफाई और क्यूआर कोड स्कैनर। आधार नंबर डालकर या QR कोड स्कैन करके आधार की हकीकत पता चल जाएगी। चाहें तो आधार क्यूआर स्कैनर ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

फर्जी आधार कार्ड से बचने के लिए जरूरी है कि आप किसी भी व्यक्ति का आधार नंबर यूआईडीएआई की वेबसाइट या mAadhaar ऐप से जरूर वेरिफाई करें। यह प्रक्रिया आसान, मुफ्त और बिल्कुल भरोसेमंद है।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story