Aadhaar Card: आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराना है? जान लें ऑनलाइन स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने की प्रक्रिया।
Aadhaar Card Adress Update: आज के डिजिटल युग में आधार कार्ड हर नागरिक की पहचान का सबसे अहम दस्तावेज बन गया है। यह न सिर्फ आपकी पहचान का प्रमाण देता है, बल्कि पते का भी सटीक सबूत होता है। लेकिन कई बार लोग नया घर लेने, किराए पर शिफ्ट होने या किसी अन्य वजह से अपना पता बदलते हैं और पुराने पते के साथ आधार कार्ड से कई जरूरी काम अटक जाते हैं।
ऐसे में अब घबराने की जरूरत नहीं है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड में पता बदलने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है। अब यह काम आप घर बैठे ऑनलाइन सिर्फ कुछ मिनटों में कर सकते हैं, वो भी बिना किसी झंझट के।
आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने का ऑनलाइन तरीका
UIDAI के 'My Aadhaar' पोर्टल के जरिए आप आसानी से एड्रेस अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए बस आपके आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए और आपके पास एक वैध एड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट होना जरूरी है।
स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया
UIDAI वेबसाइट पर जाएं: https://myaadhaar.uidai.gov.in
लॉगिन करें: आधार नंबर, कैप्चा और ओटीपी से लॉगिन करें।
‘Update Aadhaar Online’ चुनें: एड्रेस विकल्प पर क्लिक करें।
नया पता दर्ज करें: प्रोसीड पर जाकर अपना नया पता लिखें।
डॉक्युमेंट अपलोड करें: एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
फीस भरें: ₹50 का शुल्क भरें और आवेदन सबमिट करें।
रिक्वेस्ट नंबर प्राप्त करें: जिससे आप स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
कौन से डॉक्यूमेंट मान्य हैं
UIDAI 15 से अधिक एड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट को मान्यता देता है। इनमें शामिल हैं:
पासपोर्ट
बैंक स्टेटमेंट
वोटर आईडी
बिजली, पानी, गैस का बिल (3 माह से पुराने न हों)
बीमा पॉलिसी
प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद
किरायानामा
नया आधार डाउनलोड कैसे करें
एड्रेस अपडेट होने के बाद आप UIDAI की वेबसाइट से ई-आधार पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
डाउनलोड सेक्शन में आधार नंबर व ओटीपी भरें।
वेरिफिकेशन के बाद PDF डाउनलोड कर लें।
यह ई-आधार सभी जगह वैध है।
अगर फिजिकल कॉपी चाहिए तो ₹50 देकर रीप्रिंट मंगवा सकते हैं।
क्या बिना एड्रेस प्रूफ पता बदल सकता है?
नहीं, UIDAI की पॉलिसी के मुताबिक एड्रेस अपडेट के लिए वैध एड्रेस प्रूफ जरूरी है। बिना डॉक्युमेंट के आप पता अपडेट नहीं कर सकते, चाहे प्रोसेस ऑनलाइन हो या ऑफलाइन।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS