Android Mobile Message: मोबाइल का नेटवर्क गायब हो गया है? बिना सिग्नल के भी इस तरह भेज सकते हैं मैसेज

बिना नेटवर्क के भी भेज सकते हैं मैसेज।
Android Mobile Message Without Network: क्या आपने कभी ऐसे हालात का सामना किया है जब आपके फोन में नेटवर्क नहीं था और आपको किसी को मैसेज भेजना था? ऐसे समय में Android फोन का एक कमाल का फीचर आपके बहुत काम आ सकता है। अब अगर आप किसी दूर-दराज़ इलाके में हैं जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं आता, फिर भी आप मैसेज भेज सकते हैं वो भी बिना सिम के सिग्नल के। जी हां, Android के नए फीचर्स जैसे Wi-Fi मैसेजिंग और Satellite Messaging से अब ये मुमकिन हो गया है।
अगर आप अक्सर कैंपिंग या ट्रेकिंग पर जाते हैं, या फिर गांव-देहात में यात्रा करते हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी है। कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल में सिग्नल नहीं होता लेकिन पास में Wi-Fi उपलब्ध होता है, जैसे कि एयरपोर्ट, होटल या किसी दोस्त के घर में। ऐसे में Android का RCS फीचर यानी "Rich Communication Services" आपके काम आ सकता है।
Wi-Fi से ऐसे भेजें मैसेज
Wi-Fi का इस्तेमाल करके मैसेज भेजने के लिए आपके पास Google Messages ऐप होना जरूरी है। सबसे पहले इस ऐप को अपने फोन में डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप बनाएं। उसके बाद ऐप खोलें, ऊपर दाईं ओर प्रोफाइल आइकन पर टैप करें, फिर Message settings > General > RCS Chats में जाकर इसे ऑन कर दें। इसके बाद जब आपके फोन में सिग्नल नहीं होगा, तो SMS भेजने की बजाय आपको "Send by WiFi" का ऑप्शन दिखाई देगा।
एक बात ध्यान रखने लायक है RCS से मैसेज तभी भेजे जा सकते हैं जब सामने वाला व्यक्ति भी Google Messages का इस्तेमाल कर रहा हो और उसके फोन में RCS ऑन हो। अगर दोनों यूज़र RCS-enabled हैं, तो आप Wi-Fi के ज़रिए एकदम आम चैट की तरह मैसेज भेज और प्राप्त कर सकते हैं।
अब Satellite से भेजें SOS मैसेज
अब बात करते हैं और भी एडवांस फीचर की Satellite SOS Messaging। अगर आप ऐसी जगह पर हैं जहां न तो नेटवर्क है और न Wi-Fi, जैसे पहाड़ों में ट्रेकिंग के दौरान या दूर-दराज़ सड़क यात्रा के समय, तब यह फीचर आपकी जान बचा सकता है। फिलहाल यह फीचर Google Pixel 9 और Samsung Galaxy S25 सीरीज़ में उपलब्ध है, और आपके मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर पर निर्भर करता है।
इस फीचर का इस्तेमाल आप तभी कर सकते हैं जब आप इमरजेंसी कॉल करना चाहें और फोन में कोई नेटवर्क ना हो। उस समय आपके फोन की स्क्रीन पर "Satellite SOS" का विकल्प आएगा। उस पर टैप करें और फोन जो निर्देश दे, उन्हें फॉलो करें। फिर आपका मैसेज सैटेलाइट के जरिए सीधे इमरजेंसी सर्विस तक पहुंच जाएगा।
ज़रूरी है पहले से करना सेटअप
ध्यान रखें कि इन फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि आप उन्हें पहले से अपने फोन में सेट कर लें। बाद में नेटवर्क न होने पर इन्हें एक्टिवेट करना मुश्किल हो सकता है। Wi-Fi मैसेजिंग और Satellite SOS दोनों ही फीचर तकनीक का शानदार उदाहरण हैं कि कैसे हमारा स्मार्टफोन हमें मुश्किल समय में भी कनेक्टेड रहने में मदद कर सकता है।
अब चाहे आप किसी पहाड़ी इलाके में फंसे हों या मेट्रो स्टेशन के अंदर, आपके Android फोन में वो ताकत है कि आप मैसेज भेज सकें या मदद बुला सकें। बस थोड़ा सा ध्यान रखें, सेटिंग्स सही से ऑन रखें और अपने Android को बनाएं और भी स्मार्ट।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS