Income Tax Portal: इनकम टैक्स पोर्टल का पासवर्ड नहीं आ रहा याद? 5 मिनट में इस तरह कर सकते हैं रीसेट

इनकम टैक्स पोर्टल का पासर्वड रीसेट करने के टिप्स।
Income Tax Portal Password: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइलिंग की प्रक्रिया जोरों पर है। वित्त वर्ष 2024-25 (असेसमेंट ईयर 2025-26) के लिए आईटीआर भरने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 तय की गई है। ऐसे में लाखों करदाता ऑनलाइन इनकम टैक्स पोर्टल के जरिए अपनी फाइलिंग कर रहे हैं। हालांकि, इस प्रक्रिया के दौरान एक आम समस्या सामने आती है – पासवर्ड भूल जाना।
अगर आप भी इनकम टैक्स पोर्टल का पासवर्ड भूल गए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आयकर विभाग ने पासवर्ड रीसेट करने के कई विकल्प दिए हैं, जिनके जरिए आप कुछ मिनटों में अपने अकाउंट तक फिर से पहुंच सकते हैं और ITR फाइलिंग पूरी कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके आसान स्टेप्स।
'फॉरगॉट पासवर्ड' विकल्प का उपयोग करें
सबसे पहले www.incometax.gov.in पर जाएं।
लॉगिन पेज पर “Forgot Password” लिंक पर क्लिक करें।
पैन नंबर दर्ज करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी का चयन करें।
ओटीपी आएगा जिसे दर्ज कर आप नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं।
यह सबसे सामान्य और तेज़ तरीका है, बशर्ते आपकी डिटेल्स अपडेट हों।
आधार ओटीपी के जरिए पासवर्ड रीसेट
अगर आपका आधार पैन से लिंक है तो “Forgot Password” पेज पर आधार ओटीपी का विकल्प चुनें।
आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
ओटीपी डालकर नया पासवर्ड बना सकते हैं।
यह तरीका तभी काम करता है जब आधार-पैन लिंकिंग पहले से की गई हो।
नेट बैंकिंग से लॉगिन करें (पासवर्ड रीसेट किए बिना)
अगर आप पासवर्ड रीसेट नहीं करना चाहते, तो नेट बैंकिंग के ज़रिए लॉगिन कर सकते हैं।
चुनिंदा बैंक जैसे SBI, HDFC, ICICI, केनरा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, फेडरल बैंक आदि यह सुविधा देते हैं।
पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद आप ITR फाइलिंग सहित अन्य सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC) का उपयोग
जिनके पास DSC है, वे सीधे उसका उपयोग करके पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।
यह तरीका प्रोफेशनल्स और कॉरपोरेट यूजर्स के लिए अधिक उपयुक्त होता है।
अगर पासवर्ड रीसेट नहीं हो रहा तो क्या करें?
कई बार पासवर्ड रीसेट की प्रक्रिया इसलिए फेल हो जाती है क्योंकि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल ID अपडेट नहीं होते।
ऐसी स्थिति में पोर्टल के “Manage Your Account” सेक्शन में जाकर अपनी जानकारी अपडेट करें।
साथ ही सुनिश्चित करें कि पैन और आधार लिंक है।
समस्या के समाधान के लिए आयकर विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1800-103-0025 पर कॉल करें या नजदीकी आयकर कार्यालय से संपर्क करें।