Credit Card Default: क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट से कैसे निकलें और बचाएं अपनी फाइनेंशियल हेल्थ

Credit Card Default
X

Credit Card Default: कैसे क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट से बाहर निकलें। 

Credit Card Default: क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट से क्रेडिट स्कोर गिरता है और कर्ज का बोझ बढ़ता है। समय पर कार्रवाई न करने पर रिकवरी एजेंसियां और कानूनी नोटिस तक का सामना करना पड़ सकता।

Credit Card Default: क्रेडिट कार्ड हमारे खर्चों में एक तरह से सहूलियत का काम करते हैं लेकिन समय पर भुगतान न करने से यही बड़ी मुसीबत में बदल सकता है। जब कोई ग्राहक न्यूनतम देनदारी तक समय पर नहीं चुका पाता, तो उसका खाता डिलिंक्वेंट यानी बकाया में चला जाता है। इसका असर न सिर्फ आपके जेब पर पड़ता है बल्कि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और भविष्य की वित्तीय योजनाएं भी प्रभावित हो सकती हैं।

अगर तय तारीख तक न्यूनतम भुगतान नहीं किया गया तो क्रेडिट कार्ड अकाउंट डिलिंक्वेंट हो जाता है। बैंक आमतौर पर 30 दिन बाद इसे क्रेडिट ब्यूरो में रिपोर्ट करते हैं। इससे आपका क्रेडिट स्कोर गिरता है और भविष्य में नया लोन या क्रेडिट कार्ड लेना मुश्किल हो सकता है।

बढ़ते शुल्क और ब्याज का बोझ

लेट पेमेंट चार्ज 500 से 1000 तक हो सकता और ब्याज दरें 40 फीसदी वार्षिक तक पहुंच सकती। अगर यह सिलसिला चलता रहा तो बकाया राशि तेजी से बढ़ती है और कर्ज का जाल और उलझ जाता है।

वसूली के साथ कानूनी दबाव भी पड़ता है

लंबे समय तक बकाया रहने पर बैंक आपका अकाउंट रिकवरी एजेंसियों को बेच देते हैं। इसके बाद फोन कॉल्स, नोटिस और यहां तक कि कानूनी कार्रवाई भी हो सकती। यह न सिर्फ आर्थिक बल्कि मानसिक तनाव का भी कारण बनता है।

कैसे करें रिकवरी?

सबसे पहले बैंक से ईमानदारी से अपनी वित्तीय स्थिति शेयर करें। बैंक कई बार री-स्ट्रक्चरिंग ऑफर करते हैं जैसे कि कम ईएमआई, बैलेंस ट्रांसफर या अस्थायी राहत। ऑटो पेमेंट सेट करना या रिमाइंडर लगाना भी फ्यूचर डिफॉल्ट से बचा सकता है। अगर हालात बहुत खराब हों तो क्रेडिट काउंसलिंग सेंटर जाकर रिपेमेंट प्लान बनवाना सही विकल्प है।

अच्छी आदतें बनाना है जरूरी

डिफॉल्ट से बचने के लिए बजट बनाएं और पहले कर्ज चुकाने को प्राथमिकता दें। गैरजरूरी खर्च काटें और इमरजेंसी फंड बनाएं। हमेशा क्रेडिट लिमिट का 30 फीसदी से ज्यादा इस्तेमाल न करें और समय पर बिल चुकाएं। धैर्य और अनुशासन से आप न सिर्फ डिफॉल्ट से बाहर निकल सकते हैं बल्कि वित्तीय साख भी दोबारा बना सकते हैं।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story