Credit Score: क्रेडिट स्कोर 580 के आसपास अटका है? ये 5 कदम आपकी किस्मत बदल सकते हैं

How to move your credit score out of the danger zone
X

Credit Score tips: आप क्रेडिट स्कोर कैसे अच्छा कर सकते हैं। 

Credit Score: 580 के आसपास अटका क्रेडिट स्कोर सही आदतों से सुधर सकता। समय पर भुगतान, कम कार्ड इस्तेमाल और रिपोर्ट की जांच सबसे जरूरी कदम हैं।

Credit Score: अगर आपका क्रेडिट स्कोर 580 के आसपास घूम रहा है, तो उसकी परेशानी आप रोज महसूस करते होंगे। लोन रिजेक्ट होना, ज्यादा ब्याज दरें, हर जगह सवाल-जवाब। अच्छी बात ये है कि क्रेडिट स्कोर कोई स्थायी ठप्पा नहीं है। यह आपके व्यवहार से बदलता है। बुरी खबर बस इतनी है कि इसमें कोई जादुई शॉर्टकट नहीं होता। लेकिन कुछ बुनियादी चीजें सही कर ली जाएं, तो सुधार जरूर दिखता है। अगर आप ये पांच कदम उठाते हैं तो क्रेडिट स्कोर में सुधार हो सकता है।

हर बिल समय पर चुकाएं

क्रेडिट स्कोर सुधारने का सबसे बड़ा नियम यही है। एक भी लेट पेमेंट महीनों तक नुकसान कर सकती। चाहे रकम छोटी हो या बड़ी, समय पर भुगतान जरूरी है। ऑटो-डेबिट सेट करें, खाते में थोड़ा बैलेंस हमेशा रखें। अगर पैसों की तंगी है, तो भी कम से कम मिनिमम अमाउंट समय पर जरूर दें।

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल घटाइए

अगर आप अपने कार्ड की लिमिट का ज्यादातर हिस्सा हर महीने इस्तेमाल करते हैं, तो बैंक इसे वित्तीय दबाव मानते हैं। इससे स्कोर लंबे समय तक 500 या 600 के आसपास अटका रह सकता है। कोशिश करें कि कार्ड का इस्तेमाल लिमिट से काफी कम रखें। बैलेंस थोड़ा-थोड़ा भी कम करेंगे, तो कुछ महीनों में असर दिखने लगेगा।

नए लोन या कार्ड के लिए आवेदन बंद करें

कम स्कोर के दौरान बार-बार नए लोन या कार्ड के लिए अप्लाई करना खुद को नुकसान पहुंचाना है। हर नई जांच (इंक्वायरी) स्कोर को और नीचे खींचती है। कुछ समय के लिए सभी नए आवेदन रोक दें और मौजूदा खातों को सुधारने पर ध्यान दें।

क्रेडिट रिपोर्ट में गलतियां जरूर जांचें

कई बार खराब स्कोर की वजह आपकी गलती नहीं होती। बंद लोन अभी भी चालू दिख रहे हों, पेमेंट गलत तरीके से लेट दिखा दी गई हो या कोई ऐसा अकाउंट हो जो आपका ही न हो। अपनी क्रेडिट रिपोर्ट ध्यान से देखें और गलती दिखे तो तुरंत शिकायत दर्ज करें। सही होने पर स्कोर में अचानक उछाल भी आ सकता है।

पुराने और साफ खाते बंद न करें

अगर आपके पास कोई पुराना क्रेडिट कार्ड या लोन है जिसकी हिस्ट्री अच्छी रही है, तो उसे बेवजह बंद न करें। लंबी क्रेडिट हिस्ट्री स्कोर को सहारा देती है और पुराने नुकसान को संतुलित करती है।

580 से सीधे 800 तक पहुंचना जल्दी नहीं होता। लेकिन 3 से 6 महीने में सुधार दिखना शुरू हो सकता है। पहले स्कोर रिस्की से ठीक-ठाक श्रेणी में आता है, उसके बाद आगे बढ़ना आसान होता है। कम क्रेडिट स्कोर कोई कमजोरी नहीं, बस एक संकेत है कि कहीं गड़बड़ हुई। सावधानी से कदम उठाइए, नई गलतियों से बचिए और सिस्टम को वक्त दीजिए। क्रेडिट स्कोर बोरिंग लेकिन भरोसेमंद व्यवहार को इनाम देता है।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story