UPI Account: PhonePe, Google Pay पर नहीं है अकाउंट? जानिए Account बनाने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

how to make upi account
X

फोन पे, गूगल पे अकाउंट बनाने का तरीका।

UPI Payment: डिजिटल पेमेंट आज सभी की जरूरत बन गई है। आप मिनटों में ही फोन पे और गूगल पे पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।

UPI Account: आज के दौर में जब डिजिटल पेमेंट रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, ऐसे में UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) आधारित ऐप्स की मांग तेजी से बढ़ी है। कैशलेस लेन-देन अब केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि गांवों, कस्बों और लोकल मार्केट्स में भी QR कोड स्कैन करके चाय और सब्ज़ी तक खरीदी जा रही है। इस डिजिटल क्रांति में PhonePe और Google Pay जैसे ऐप्स सबसे आगे हैं।

इन दोनों मोबाइल ऐप्स के ज़रिए न सिर्फ पैसे भेजे और प्राप्त किए जा सकते हैं, बल्कि बिजली बिल, रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग और टैक्स पेमेंट जैसी सेवाएं भी चंद क्लिक में पूरी की जा सकती हैं। अगर आप अब तक इन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं या समझ नहीं पा रहे कि शुरुआत कैसे करें, तो यह गाइड आपके लिए है। यहां जानें, सबसे आसान तरीके से PhonePe और Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाएं और UPI ID कैसे एक्टिव करें।

स्टेप 1: ऐप डाउनलोड करें

सबसे पहले Google Play Store (Android यूज़र्स के लिए) या Apple App Store (iPhone यूज़र्स के लिए) पर जाएं और वहां से PhonePe या Google Pay ऐप डाउनलोड करें। इंस्टॉल होने के बाद ऐप को ओपन करें।

स्टेप 2: मोबाइल नंबर दर्ज करें

ऐप खोलते ही आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। वही नंबर दर्ज करें जो आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है। ऐप इसी नंबर की मदद से आपके बैंक से लिंक करेगा।

स्टेप 3: OTP से वेरीफाई करें

मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा। उसे दर्ज करें और वेरीफिकेशन पूरा करें। इसके बाद आप अपनी पसंदीदा भाषा चुन सकते हैं और ऐप को जरूरी एक्सेस (SMS, कॉन्टैक्ट, लोकेशन) दे सकते हैं।

स्टेप 4: बैंक अकाउंट जोड़ें

अब ऐप आपके सामने बैंकों की लिस्ट दिखाएगा। अपना बैंक चुनें। ऐप अपने आप आपके नंबर से लिंक बैंक अकाउंट को पहचान लेगा। इसके बाद आपको UPI पिन सेट करने के लिए कहा जाएगा।

स्टेप 5: डेबिट कार्ड से UPI पिन सेट करें

UPI पिन सेट करने के लिए आपको अपने डेबिट कार्ड के आखिरी 6 अंक और एक्सपायरी डेट दर्ज करनी होगी। आपके बैंक की ओर से एक OTP आएगा। OTP डालने के बाद आप नया UPI पिन सेट कर सकते हैं।

स्टेप 6: अब ट्रांजैक्शन के लिए तैयार

अब आपका PhonePe या Google Pay अकाउंट पूरी तरह एक्टिव है। आप किसी को भी पैसे भेज सकते हैं, पेमेंट रिसीव कर सकते हैं, बिल भर सकते हैं या फिर मोबाइल रिचार्ज जैसी सेवाएं इस्तेमाल कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story