Solar Panel: सोलर पैनल नहीं बना रहा पर्याप्त बिजली? 5 बातों का रखें ध्यान, भरपूर इलेक्ट्रिसिटी बनेगी

solar panel maintenance tips
X

सोलर पैनल के मेंटेनेंस के तरीके।

Solar Panel: सोलर पैनल का ठीक से मेंटेनेंस जरूरी है। ऐसा न होने की सूरत में समय के साथ बिजली बनने की कैपेसिटी कम होने लगती है।

Solar Panel: आज के समय में सोलर पैनल एक स्मार्ट और पर्यावरण अनुकूल निवेश बन गया है। इससे न सिर्फ बिजली के बिलों में कटौती होती है, बल्कि यह लंबे समय तक चलने वाला समाधान भी है। लेकिन सोलर पैनल से अधिकतम लाभ तभी लिया जा सकता है जब उनकी समय-समय पर सही देखभाल और मेंटेनेंस की जाए।

अक्सर लोग सोलर पैनल लगवाने के बाद उसे भूल जाते हैं, जिससे उसकी कार्यक्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है। जबकि कुछ आसान और नियमित रखरखाव के ज़रिए इसकी क्षमता को 25 साल या उससे भी ज्यादा समय तक बनाए रखा जा सकता है। आइए जानते हैं सोलर पैनल की मेंटेनेंस से जुड़े कुछ आसान और कारगर टिप्स।

सोलर पैनल मेंटेनेंस के लिए टिप्स

हर 15-20 दिन में साफ-सफाई करें

सोलर पैनल की सतह पर धूल, पत्ते या पक्षियों की बीट जमने से सूरज की किरणें सीधे पैनल तक नहीं पहुंचतीं। इससे बिजली उत्पादन में कमी आती है। हर 15-20 दिन में साफ पानी और नरम कपड़े से इसे साफ करना ज़रूरी है। हार्श केमिकल्स का प्रयोग न करें।

सुनिश्चित करें कि कोई छाया न पड़े

पैनल पर पेड़ों, बिल्डिंग या दूसरी किसी वस्तु की छाया नहीं पड़नी चाहिए। छाया पड़ने से पैनल की एफिशिएंसी पर बुरा असर पड़ता है। समय-समय पर जांचें कि पैनल पर पूरा सूरज पड़ रहा है या नहीं, और जरूरत पड़ने पर उसकी लोकेशन या आस-पास के पेड़-पौधों की छंटाई करें।

स्ट्रक्चर और वायरिंग की जांच करें

सोलर पैनल को जिस मेटल फ्रेम पर लगाया गया है, वह समय के साथ ढीला हो सकता है या उसमें जंग लग सकता है। साथ ही, वायरिंग में कट या ढीलापन भी आ सकता है। महीने में एक बार इसके स्ट्रक्चर और कनेक्शन की जांच करें और किसी भी गड़बड़ी को तुरंत सुधारें।

इन्वर्टर की स्थिति पर ध्यान दें

इन्वर्टर, सोलर सिस्टम का दिल होता है। यदि इसमें किसी प्रकार की रेड लाइट, बीपिंग साउंड या पावर कट जैसी समस्या दिखे, तो तुरंत टेक्नीशियन से संपर्क करें। इन्वर्टर की टाइमिंग, बैटरी कनेक्शन और चार्जिंग स्थिति की निगरानी ज़रूरी है।

सालाना सर्विसिंग कराएं

भले ही आपने नियमित देखभाल की हो, लेकिन साल में एक बार प्रोफेशनल सर्विसिंग कराना जरूरी है। इससे सिस्टम की डीप जांच हो जाती है और कोई छुपी हुई समस्या समय रहते पकड़ में आ जाती है। इससे आपके पैनल की लाइफ और परफॉर्मेंस बनी रहती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story