Pan Card Loan: आपके पैन कार्ड पर किसी ने लोन तो नहीं ले लिया? इस तरीके से चेक करें

पैन कार्ड पर लोन का स्टेटस कैसे चेक करें।
Pan Card Loan: डिजिटल इंडिया के दौर में PAN कार्ड की अहमियत और भी बढ़ गई है। चाहे बैंक में खाता खोलना हो या लोन लेना, हर जगह पैन जरूरी होता है। लेकिन यही कार्ड अब फ्रॉड के लिए भी इस्तेमाल हो रहा है। कई लोग बिना जाने ही PAN कार्ड फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं, जहां उनके नाम पर लोन लिया जा चुका होता है। जब तक उन्हें इसका पता चलता है, तब तक उनका क्रेडिट स्कोर खराब हो चुका होता है और भविष्य की वित्तीय योजनाएं खतरे में आ जाती हैं।
अगर आप भी नहीं चाहते कि आपके साथ ऐसा हो, तो जरूरी है कि समय-समय पर जांच करें कि कहीं किसी ने आपके PAN कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं किया। यह जांच घर बैठे कुछ आसान तरीकों से की जा सकती है और समय रहते फर्जीवाड़े से बचा जा सकता है।
1. क्रेडिट रिपोर्ट चेक करें
आपका PAN कार्ड आपके क्रेडिट स्कोर से सीधा जुड़ा होता है। CIBIL, Equifax और Experian जैसे क्रेडिट ब्यूरो वेबसाइट पर जाकर आप मुफ्त में अपनी रिपोर्ट देख सकते हैं। इसके लिए PAN और मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होता है। अगर रिपोर्ट में कोई अनजान लोन या क्रेडिट कार्ड दिखे, तो सतर्क हो जाइए।
2. रिपोर्ट में इन संकेतों पर दें ध्यान
क्रेडिट रिपोर्ट में यदि कोई ऐसा लोन, हार्ड इनक्वायरी या क्रेडिट कार्ड दिखे जो आपने कभी नहीं लिया, तो यह फ्रॉड का संकेत है। साथ ही किसी अनजान बैंक से लोन जुड़ा हो, या अकाउंट नंबर सही न लग रहा हो, तो यह भी संदेह का विषय है।
3. शिकायत करें तुरंत
अगर पैन से लोन लिया गया है तो तुरंत संबंधित बैंक या NBFC से संपर्क करें। क्रेडिट ब्यूरो को भी लिखित शिकायत करें। पहचान का प्रमाण, PAN कार्ड की कॉपी और फर्जीवाड़े का हलफनामा साथ लगाएं। साथ ही, साइबर क्राइम सेल में भी केस दर्ज करवाएं।
4. ऐसे करें PAN की सुरक्षा
PAN कार्ड को कभी भी किसी अनजान वेबसाइट या ऐप पर न डालें। सोशल मीडिया या व्हाट्सएप पर शेयर करने से बचें। अगर कार्ड खो जाए तो तुरंत नया बनवाएं। ईमेल और SMS नोटिफिकेशन एक्टिव रखें और समय-समय पर क्रेडिट रिपोर्ट जांचते रहें।
