CIBIL Score: यह है 800+ स्कोर पाने का सबसे आसान तरीका, बैंकों से आसानी से मिलेगा लोन

यह है 800+ स्कोर पाने का सबसे आसान तरीका, बैंकों से आसानी से मिलेगा लोन
X

CIBIL Score

आज के समय में लोन लेना पहले की तुलना में काफी आसान हो चुका है, क्योंकि बैंक और NBFC अब डिजिटल प्रोसेस के जरिए तुरंत वेरिफिकेशन कर लेते हैं। लेकिन लोन जितना आसान हुआ है, उतना ही जरूरी हो गया है कि आपका CIBIL स्कोर मजबूत हो।

(एपी सिंह ) आज के समय में लोन लेना पहले की तुलना में काफी आसान हो चुका है, क्योंकि बैंक और NBFC अब डिजिटल प्रोसेस के जरिए तुरंत वेरिफिकेशन कर लेते हैं। लेकिन लोन जितना आसान हुआ है, उतना ही जरूरी हो गया है कि आपका CIBIL स्कोर मजबूत हो। चाहे आप होम लोन लेना चाहें, कार लोन, पर्सनल लोन या भविष्य में कोई बड़ा फाइनेंशियल फैसला करना चाहें, एक अच्छा क्रेडिट स्कोर आपकी मंजूरी की संभावना बढ़ा देता है और ब्याज दरें भी कम हो जाती हैं। अच्छी बात यह है कि मजबूत CIBIL स्कोर बनाने के लिए क्रेडिट कार्ड होना जरूरी नहीं है।

लोन देने में बैंक देखते हैं आप कितने भरोसेमंद

थोड़ी समझदारी, अनुशासन और समय पर भुगतान की आदत इसे आसानी से हासिल कर सकती है। अगर किसी व्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो वह छोटे पर्सनल लोन से शुरुआत कर सकता है। चाहें तो फिक्स्ड डिपॉजिट के बदले मिलने वाले सिक्योर्ड लोन का विकल्प चुन सकते हैं। ऐसे लोन बैंक आसानी से दे देते हैं और इनकी EMI समय पर चुकाने से आपको एक अच्छी पेमेंट हिस्ट्री मिलती है। बैंक इसी हिस्ट्री के आधार पर समझते हैं कि आपका व्यवहार जिम्मेदार है और आप उधार चुकाने में भरोसेमंद हैं।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की EMI सुविधा का स्मार्ट प्रयोग

इसके साथ ही आपकी नौकरी और आय स्थिर होना भी महत्वपूर्ण है। बार-बार नौकरी बदलने से बैंक को लगता है कि आपकी इनकम स्थिर नहीं है, जबकि नियमित आय और साफ बैंक स्टेटमेंट तुरंत भरोसा दिलाते हैं। आज के डिजिटल समय में क्रेडिट बनाने का एक और आसान तरीका है ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिलने वाली EMI सुविधाओं का स्मार्ट इस्तेमाल। Amazon, Flipkart, Paytm, CRED जैसे प्लेटफॉर्म पर Zero-Cost EMI या Buy Now Pay Later की सुविधा आम हो गई है। ये भी आपके क्रेडिट रिपोर्ट में शामिल होती हैं।

लगातार EMI चुकाकर क्रेडिट स्कोर मजबूत करें

यानी बिना क्रेडिट कार्ड के भी आप लगातार EMI चुकाकर अपना स्कोर मजबूत कर सकते हैं। सबसे जरूरी बात यह है कि चाहे EMI कितनी भी छोटी हो, एक भी भुगतान मिस नहीं होना चाहिए। समय पर भुगतान करना ही CIBIL स्कोर सुधारने का सबसे प्रभावी तरीका है। इस तरह बिना क्रेडिट कार्ड के भी आप एक मजबूत क्रेडिट प्रोफाइल तैयार कर सकते हैं। समय पर EMI चुकाना, स्थिर आय रखना और छोटे लोन से शुरुआत करना आपके 800+ CIBIL स्कोर का रास्ता बेहद आसान बना देता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story