Aadhaar Card Fraud: आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा? इस तरह मिनटों में करें पता

बच्चों के आधार बायोमैट्रिक अपडेट न कराने पर 2 साल के लिए हो सकता है सस्पेंड।
Aadhaar Card Fraud: आज के डिजिटल दौर में आधार कार्ड हमारी पहचान का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है। बैंक खाता खोलने से लेकर मोबाइल सिम लेने तक, हर जरूरी काम में इसकी जरूरत पड़ती है। लेकिन इसी आधार कार्ड का अगर गलत इस्तेमाल हो जाए, तो बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है। कई बार हमें पता भी नहीं चलता कि हमारे नाम पर कोई लोन ले लिया गया है या फिर कोई दूसरी गड़बड़ी हो गई है।
ऐसे में सवाल उठता है कि कैसे पता करें कि हमारे आधार का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा? अच्छी बात ये है कि UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण एक ऐसी ऑनलाइन सुविधा देता है जिससे आप खुद चेक कर सकते हैं कि आपके आधार का कब, कहां और किस काम में इस्तेमाल हुआ। चलिए जानते हैं वो आसान तरीका जिससे आप मिनटों में सारी जानकारी पा सकते हैं।
आधार कार्ड यूज का पूरा हिसाब करें पता
UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आप अपने आधार नंबर से जुड़ी पूरी ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री देख सकते हैं। इसमें यह जानकारी मिलती है कि आपके आधार का कब और किस सर्विस के लिए इस्तेमाल हुआ। अगर कोई ऐसा ट्रांजेक्शन दिखे, जिसे आपने नहीं किया, तो इसका मतलब आपके आधार का गलत इस्तेमाल हो सकता है।
कैसे करें चेक - आसान स्टेप्स
सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।
“My Aadhaar” सेक्शन में जाकर “Aadhaar Authentication History” पर क्लिक करें।
अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा भरें।
इसके बाद OTP जनरेट करें। यह OTP आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा।
OTP भरने के बाद आपसे कुछ ऑप्शन पूछे जाएंगे – जैसे कितने दिनों की जानकारी चाहिए।
अब सबमिट करते ही आपके आधार का इस्तेमाल कहां-कहां और किस दिन हुआ, इसकी पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी।
अगर मिले कोई संदिग्ध जानकारी तो क्या करें?
अगर आपको कोई ऐसा ट्रांजेक्शन दिखे जो आपने नहीं किया, तो तुरंत UIDAI की हेल्पलाइन (1947) पर संपर्क करें। इसके अलावा आप ईमेल के ज़रिए भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। अगर मामला गंभीर हो, तो पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज कराना जरूरी है।
कुछ जरूरी सावधानियां
कभी भी अपना आधार नंबर सोशल मीडिया पर साझा न करें।
पब्लिक कंप्यूटर या साइबर कैफे में आधार से जुड़े काम करने से बचें।
सिर्फ भरोसेमंद वेबसाइट और ऐप पर ही आधार की जानकारी डालें।
आधार कार्ड की सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी है। थोड़ी सी सतर्कता आपको बड़ी मुसीबत से बचा सकती है। UIDAI की यह ऑनलाइन सुविधा हर नागरिक को यह ताकत देती है कि वह खुद अपने आधार की निगरानी रख सके। अब जागरूक बनें और समय-समय पर अपने आधार की जांच जरूर करें।