EPF की बड़ी गलती: आपके UAN से जुड़ गया गलत पीएफ मेंबर आईडी? ऐसे कराएं डीलिंक,जानें प्रोसेस

EPFO Member De link
X

गलत पीएफ मेंबर आईडी UAN से जुड़ने पर पीएफ ट्रांसफर और निकासी अटक सकती है। 

PF Member ID Delink: गलत पीएफ मेंबर आईडी UAN से जुड़ने पर पीएफ ट्रांसफर और निकासी अटक सकती है। सुधार के लिए नियोक्ता, ईपीएफओ शिकायत और जरूरत पड़ने पर PF ऑफिस जाना जरूरी है।सही दस्तावेज से गलत PF ID को UAN से डीलिंक कराया जा सकता है।

PF Member ID Delink: अगर आपके यूनिवर्सल अकाउंट नंबर से कोई गलत पीएफ मेंबर आईडी जुड़ गई है तो ये छोटी नहीं बल्कि बड़ी परेशानी बन सकती है। सर्विस हिस्ट्री गड़बड़ा जाती है,पासबुक में ऐसे नियोक्ता का नाम दिखने लगता है जहां आपने कभी काम ही नहीं किया,और पीएफ ट्रांसफर या निकालने जैसी प्रोसेस अटक सकती है।

राहत की बात यह है कि इस गलती को सुधारा जा सकता है लेकिन यह काम एक क्लिक में नहीं होता। इसके लिए दस्तावेज, नियोक्ता की मदद और EPFO से लगातार फॉलो-अप जरूरी होता है।

यूएएन से गलत पीएफ आईडी जुड़ गई तो क्या करें?

अधिकतर मामलों में यह गड़बड़ी नियोक्ता की तरफ से हुई डेटा एंट्री या मैपिंग गलती के कारण होती है। एचआर या पेरोल टीम गलती से किसी और का पीएफ नंबर आपके यूएएन से जोड़ देती है। नया मेंबर आईडी गलत तरीके से बना देती है या गलत एस्टैब्लिशमेंट कोड इस्तेमाल कर लेती है। आपको इसका पता तब चलता है, जब आप ईपीएफओ के मेंबर ई-सेवा पोर्टल पर लॉगिन कर सर्विस हिस्ट्री देखते हैं और वहां किसी अनजान कंपनी का नाम दिखता है।

सबसे पहले घबराएं नहीं और सबूत इकट्ठा करें। अपने यूएएन से जुड़े सभी मेंबर IDs की लिस्ट बनाएं और पहचानें कि कौन सा आईडी गलत है। सर्विस हिस्ट्री और पासबुक के स्क्रीनशॉट ले लें, जिसमें गलत नियोक्ता दिख रहा हो। अपने असली नियोक्ता का अपॉइंटमेंट लेटर या सैलरी स्लिप भी संभाल कर रखें, खासकर अगर उसमें सही पीएफ नंबर लिखा हो। यह तैयारी आगे की प्रक्रिया को आसान बना देती है।

कैसे गलत मेंबर आईडी डीलिंक करें?

इसके बाद सीधे उस नियोक्ता के एचआर या पेरोल डिपार्टमेंट से संपर्क करें, जिसका पीएफ मेंबर आईडी गलती से आपके UAN से जुड़ गया है। उन्हें साफ शब्दों में बताएं कि गलत पीएफ आईडी आपके UAN में दिख रही है। स्क्रीनशॉट अटैच करें और उनसे ईपीएफओ के एम्प्लॉयर पोर्टल पर चेक करने को कहें। अगर वे मान लेते हैं कि गलती हुई है,तो उनसे लिखित में संबंधित ईपीएफओ ऑफिस को डीलिंक या करेक्शन के लिए अनुरोध भेजने को कहें। EPFO आमतौर पर नियोक्ता की पुष्टि को सबसे ज्यादा अहमियत देता है।

इसके साथ ही EPFiGMS पोर्टल पर ईपीएफओ में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना भी जरूरी है। शिकायत में अपना UAN, सही मेंबर ID, गलत मेंबर ID और उस नियोक्ता का नाम साफ-साफ लिखें। यह भी बताएं कि आप ट्रांसफर या निकासी नहीं, बल्कि गलत मैपिंग की सुधार मांग रहे हैं। स्क्रीनशॉट और HR से हुई ईमेल बातचीत अपलोड कर दें। इससे मामला रिकॉर्ड में आ जाता है और स्थानीय PF ऑफिस एक्शन लेने लगता है।

अगर तय समय में जवाब न मिले या सिर्फ गोलमोल उत्तर आए, तो संबंधित क्षेत्रीय पीएफ ऑफिस जाकर फॉलो-अप करना कारगर रहता है। वहां पहचान पत्र, UAN डिटेल, शिकायत की कॉपी और नियोक्ता का जवाब साथ ले जाएं। साफ शब्दों में बताएं कि आपको गलत मेंबर ID को UAN से हटवाना है। सिस्टम अपडेट होने में कुछ हफ्ते लग सकते हैं, लेकिन इसके बाद गलत PF ID दिखनी बंद हो जाती है।

भविष्य में ऐसी गलती से बचने के लिए हर जॉब चेंज पर अपना पुराना UAN नए नियोक्ता को दें, जॉइन करने के एक-दो महीने बाद EPFO पोर्टल पर लॉगिन कर डिटेल्स चेक करें और KYC हमेशा अपडेट रखें। सही जानकारी और समय पर जांच ही ऐसी EPF गड़बड़ियों से सबसे बड़ा बचाव है।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story