Aadhaar Card: आधार कार्ड में नाम में गलती दर्ज हो गई है? करेक्शन के लिए जान लें पूरी प्रोसेस

Aadhaar card name change process
X
आधार कार्ड में नाम सुधरवाने की प्रक्रिया।
Aadhaar Card Name Correction: आधार कार्ड में नाम में गलती होने पर इसे आसानी से सुधरवाया जा सकता है। इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

Aadhaar Card Name Correction: आज के समय में आधार कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज बन चुका है, जिसका उपयोग लगभग हर सरकारी और निजी क्षेत्र की सेवाओं में किया जाता है। बैंक खाता खुलवाने से लेकर मोबाइल नंबर लिंक कराने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तक, हर जगह आधार की जरूरत होती है। ऐसे में अगर इसमें नाम की स्पेलिंग गलत दर्ज हो जाए तो परेशानी बढ़ सकती है। नाम की स्पेलिंग में थोड़ी सी भी गलती होने पर डॉक्यूमेंट्स में मिसमैच हो जाता है, जिससे आवेदन रद्द हो सकता है या प्रोसेस रुक सकता है।

लेकिन राहत की बात यह है कि UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) नागरिकों को अपने आधार कार्ड में नाम सुधारने का विकल्प देता है। अब यह काम घर बैठे ऑनलाइन भी किया जा सकता है और नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर भी। जानिए आधार में नाम की स्पेलिंग सुधारने की पूरी प्रक्रिया, जरूरी डॉक्यूमेंट और कितना लगेगा समय व खर्च।

ऐसे करें आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग सही

स्टेप 1: UIDAI की वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं। यहां “Login” ऑप्शन में अपने आधार नंबर और OTP के जरिए लॉगिन करें।

स्टेप 2: अपडेट सेक्शन चुनें

लॉगिन करने के बाद "Update Aadhaar" सेक्शन में जाएं और “Name Update” का विकल्प चुनें।

स्टेप 3: सही नाम दर्ज करें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें

अब आपको अपनी सही स्पेलिंग वाला नाम भरना होगा। इसके बाद एक वैध सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट अपलोड करना जरूरी होता है, जैसे – पैन कार्ड, पासपोर्ट या 10वीं की मार्कशीट।

विज्ञापन

स्टेप 4: फीस और URN नंबर

नाम सुधार के लिए 50 रुपये की फीस ऑनलाइन ही देनी होती है। आवेदन सबमिट करने के बाद आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) मिलता है, जिससे आप स्टेटस चेक कर सकते हैं।

ऑफलाइन भी कर सकते हैं सुधार

अगर आप ऑनलाइन यह प्रक्रिया नहीं कर पा रहे हैं, तो आप नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाकर नाम की स्पेलिंग ठीक करवा सकते हैं। वहां भी आपको सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट दिखाने होंगे और 50 रुपये फीस देनी होगी।

कितना समय लगता है

आधार में नाम की स्पेलिंग अपडेट होने में सामान्यत: 7 से 10 दिन का समय लगता है। हालांकि दस्तावेज़ वैरिफिकेशन या तकनीकी कारणों से इसमें देरी भी हो सकती है। अगर कोई गलती रह जाती है, तो कारण बताते हुए आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाता है, जिसे सुधारकर दोबारा भेजा जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन