Aadhaar Card: आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग हो गई है गलत? जानिए किन दस्तावेजों से होगा करेक्शन

Aadhaar Card Name Correction
X
आधार कार्ड में नाम करेक्शन की प्रोसेस।
Aadhaar Card Name Correction: आधार कार्ड में नाम सुधरवाना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रोसेस के बारे में।

Aadhaar Card Name Correction: आपके आधार कार्ड में अगर नाम की स्पेलिंग गलत है, तो यह कई सरकारी योजनाओं, बैंकिंग सेवाओं या यात्रा दस्तावेजों में बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है। कई बार पासपोर्ट बनवाने, बैंक अकाउंट खुलवाने या स्कूल-कॉलेज के दाखिले के समय यह मामूली सी गलती रुकावट बन जाती है।

हालांकि आधार कार्ड अब हर जगह एक अनिवार्य पहचान पत्र के रूप में देखा जाता है, लेकिन बहुत से लोग अब भी इसके सुधार से जुड़ी जानकारी को लेकर असमंजस में रहते हैं। खासकर जब बात आती है नाम की स्पेलिंग में सुधार की, तो लोगों को नहीं पता होता कि इसे कहां और कैसे कराया जाए। ऐसे में हम आपको यहां आधार में नाम सुधारने की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं।

कहां और कैसे करवा सकते हैं सुधार?

आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग सुधारने के लिए आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) जाना होगा। फिलहाल यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है, यानी आपको खुद जाकर फॉर्म भरना और आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने होंगे।

क्या-क्या दस्तावेज़ चाहिए?

सुधार प्रक्रिया के दौरान आपको एक मान्य पहचान पत्र देना होगा जिसमें आपका नाम सही तरीके से लिखा हो। जैसे:

पासपोर्ट

पैन कार्ड

वोटर आईडी

ड्राइविंग लाइसेंस

बैंक पासबुक

जन्म प्रमाण पत्र

सुधार के लिए कितनी फीस लगेगी?

UIDAI के नियमों के अनुसार, आधार में नाम सुधारने के लिए ₹50 शुल्क लिया जाता है। यह शुल्क आपको सेवा केंद्र पर भुगतान करना होता है। सुधार करने के बाद आपको एक Update Request Number (URN) दिया जाएगा, जिसकी मदद से आप अपने अपडेट की स्थिति UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ट्रैक कर सकते हैं।

सुधार में कितना समय लगेगा?

नाम की स्पेलिंग सुधारने की प्रक्रिया में आमतौर पर 10 से 30 दिन का समय लगता है। एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने पर, आपको नया अपडेटेड आधार कार्ड पोस्ट या डिजिटल माध्यम से मिल सकता है।

ध्यान रखें ये बातें

  • दस्तावेज़ों में नाम की स्पेलिंग सही और साफ होनी चाहिए।
  • सुधार के बाद आधार में केवल सीमित बार नाम बदला जा सकता है, इसलिए फॉर्म भरते समय सावधानी बरतें।
  • सुधार की प्रक्रिया के बाद आपको SMS या ईमेल के ज़रिए अपडेट की जानकारी मिलती है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story