PF Claim Process: घर बनवाने के लिए पीएफ से निकालना है पैसा? जानिए ऑनलाइन स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

pf claim online process
X

पीएफ अकाउंट से पैसा निकालने की ऑनलाइन प्रोसेस। (Image-AI)

PF Claim Process: पीएफ हर व्यक्ति के लिए बेहद अहम सेविंग होती है जो कि बेहद जरूरी होने पर ही निकालना चाहिए। घर बनवाने के लिए आप इस राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

PF Claim Process: हर किसी की चाहत खुद का घर बनाने की होती है। इस सपने को पूरा करने में सबसे बड़ी परेशानी फंड की होती है। ऐसे में कई लोग अपने पीएफ अकाउंट में जमा पैसे की ओर देखते हैं। आप नौकरीपेशा हैं और आपका पीएफ अकाउंट है, तो घर बनाने के लिए आप अपने पीएफ अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं। आप पैसा निकासी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

EPFO की वेबसाइट और उमंग ऐप के जरिए आप घर खरीदने, घर की मरम्मत कराने या नया मकान बनवाने के लिए पीएफ से आंशिक निकासी आसानी से कर सकते हैं। आइए जानें कि घर बनवाने के लिए EPF से पैसे निकालने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस क्या है।

EPF से पैसा निकालने की योग्यता

अपने पीएफ अकाउंट से पैसा निकालने के लिए कुछ जरूरी बातों का पूरा होना जरूरी हैं। इसगके लिए कर्मचारी का यूएएन एक्टिव होना चाहिए। UAN से आधार, बैंक अकाउंट और पैन कार्ड लिंक होना जरूरी है। कम से कम 5 साल की सेवा पूरी होनी चाहिए। पैसा मकान खरीदने, निर्माण या मरम्मत के लिए निकाला जा सकता है।

ऑनलाइन स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

  • EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • UAN और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • 'Manage' टैब पर जाकर 'KYC' की स्थिति जांचें। आधार, पैन और बैंक डिटेल्स वेरीफाइड होनी चाहिए।
  • 'Online Services' टैब पर क्लिक करें और ‘Claim (Form-31, 19 & 10C)’ चुनें।
  • अब आपको अपने बैंक खाते के अंतिम चार अंक भरने होंगे और ‘Verify’ करना होगा।
  • फिर ‘Proceed for Online Claim’ पर क्लिक करें।
  • ड्रॉपडाउन से ‘PF Advance (Form-31)’ सिलेक्ट करें।
  • कारण चुनें – जैसे कि 'Construction of House', ‘Purchase of Site’, या ‘Repair of House’
  • राशि भरें, अपना पता डालें और ‘Submit’ कर दें।
  • क्लेम सबमिट होने के बाद, कुछ दिनों में पैसा सीधे बैंक खाते में आ जाएगा।

जरूरी बातें ध्यान रखें

आपने अगर आधार और बैंक डिटेल्स KYC में अपडेट नहीं हैं तो पहले उन्हें अपडेट करवाएं। क्लेम स्टेटस आप EPFO पोर्टल या उमंग ऐप के जरिए लगातार ट्रैक कर सकते हैं। आपके द्वारा गलत जानकारी दिए जाने पर क्लेम रिजेक्ट हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story