PF Balance: आपकी कंपनी पीएफ का पैसा जमा कर रही या नहीं? इस तरीके से खाते में चेक कर लें अमाउंट

how to check pf balance online
X

पीएफ बैलेंस चेक करने के तरीके।

PF Balance Check: पीएफ अकाउंट में रेगुलर पैसा जमा हो रहा है या नहीं। इसे आप बहुत आसानी से जान सकते हैं।

PF Balance Check: नौकरीपेशा लोगों के लिए सैलरी के साथ-साथ भविष्य की सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी होती है। इसी सुरक्षा का अहम हिस्सा होता है प्रोविडेंट फंड (PF)। हर महीने सैलरी से कुछ हिस्सा PF में जाता है और कंपनी की ओर से भी उतनी ही राशि कर्मचारी के PF खाते में जमा की जाती है। लेकिन क्या आपने कभी चेक किया कि आपकी कंपनी PF के पैसे सही समय पर जमा कर रही है या नहीं?

कई बार कंपनियां कर्मचारियों की सैलरी से PF तो काट लेती हैं लेकिन उसे EPFO में समय पर जमा नहीं करतीं। यह न केवल नियमों के खिलाफ है, बल्कि आपके भविष्य की बचत को भी नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में आपके लिए PF पासबुक चेक करना बेहद जरूरी हो जाता है। इस लेख में जानिए, घर बैठे कैसे करें PF खाते में पैसे जमा हो रहे हैं या नहीं इसकी जांच।

क्या है PF और क्यों है जरूरी?

प्रोविडेंट फंड यानी भविष्य निधि एक तरह की बचत योजना है, जो कर्मचारियों को रिटायरमेंट या इमरजेंसी में आर्थिक मदद देने के लिए बनाई गई है। इसमें कर्मचारी और कंपनी दोनों हर महीने एक तय रकम जमा करते हैं। EPFO हर साल इस जमा रकम पर ब्याज भी देता है।

कैसे करें PF पासबुक चेक?

स्टेप 1:

सबसे पहले जाएं EPFO की आधिकारिक पासबुक वेबसाइट पर:

https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/login

स्टेप 2:

अपना UAN नंबर दर्ज करें

फिर पासवर्ड भरें

कैप्चा कोड डालें और लॉगिन करें

स्टेप 3:

लॉगिन के बाद आपको 'Passbook' सेक्शन दिखेगा

अगर आपके एक से अधिक PF खाते हैं तो सबसे लेटेस्ट Member ID चुनें

नीचे आपको पासबुक दिखाई देगी

इस पासबुक में आप देख सकते हैं कि हर महीने कितने पैसे जमा हुए, कंपनी और कर्मचारी दोनों की हिस्सेदारी कितनी है, और आपको कितने का ब्याज मिला है।

क्यों है ये चेक करना जरूरी?

अगर कंपनी PF का पैसा समय से जमा नहीं करती, तो आपको ब्याज में नुकसान होता है और ज़रूरत के समय पैसा निकालने में भी दिक्कत आ सकती है। EPFO की वेबसाइट से पासबुक चेक करना बिल्कुल आसान और मुफ्त है। इससे आपको कंपनी की जिम्मेदारी का भी अंदाज़ा लग जाता है।

अब PF पासबुक चेक करना पहले जैसा मुश्किल नहीं रहा। बस कुछ मिनटों में आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपकी कंपनी आपके भविष्य के फंड के साथ कोई धोखा तो नहीं कर रही। अगर आपको कोई गड़बड़ी दिखती है, तो आप EPFO में शिकायत भी कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story