सही टर्म इंश्योरेंस कैसे खरीदें: क्या हैं इसके फायदे और कौन से राइडर्स जरूरी

टर्म इंश्योरेंस लेते समय किन बातों का रखें ध्यान।
Term insurance tips: टर्म इंश्योरेंस आज हर परिवार की फाइनेंशियल सिक्योरिटी का सबसे आसान और किफायती तरीका माना जाता है। यह पॉलिसी निवेश का साधन नहीं, बल्कि लाइफ इंश्योरेंस है। इसका मकसद केवल इतना है कि अगर परिवार का इकलौता कमाने वाले सदस्य की अचानक मौत हो गए तो उसके पीछे रह गए परिवार के सदस्यों को आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े।
टर्म इंश्योरेंस में बड़े सम एश्योर्ड (कवरेज) को बेहद कम प्रीमियम पर खरीदा जा सकता है। इसकी मदद से परिवार रोजमर्रा के खर्चों को संभाल सकता, लोन चुका सकता है और बच्चों की पढ़ाई या रिटायरमेंट जैसी लंबी जिम्मेदारियों को पूरा कर सकता। साथ ही, इस पर टैक्स लाभ भी मिलता है।
इसमें क्या फायदे मिलते हैं
- कम प्रीमियम में बड़ा कवरेज
- प्रीमियम भुगतान के लचीले विकल्प
- स्थिर या बढ़ते कवरेज की सुविधा
- आयकर अधिनियम की धारा 80सी और 10(10D) के तहत टैक्स छूट
कौन से राइडर्स आपके लिए जरूरी?
टर्म प्लान को और मजबूत बनाने के लिए राइडर्स (अतिरिक्त सुविधाएं) जोड़े जा सकते हैं। क्रिटिकल इलनेस राइडर बड़े काम है। कैंसर या हार्ट डिजीज जैसी गंभीर बीमारियों पर एकमुश्त राशि मिलती है। एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर में किसी हादसे में मौत पर अतिरिक्त भुगतान का प्रावधान होता है। वहीं, डिसएबिलिटी राइडर, पॉलिसी में होने पर अगर परमानेंट विकलांगता होने की सूरत में आगे के प्रीमियम माफ हो जाते हैं। वेवर ऑफ प्रीमियम राइडर अगर आप जोड़ते हैं तो बीमारी या नौकरी खोने की स्थिति में भी पॉलिसी चालू रहती है।
सही पॉलिसी चुनते वक्त ध्यान रखें
पॉलिसी का सम एश्योर्ड आपकी सालाना इनकम का कम से कम 10 से 15 गुना होना चाहिए। कंपनी का क्लेम सेटलमेंट इतिहास देखें, ताकि भविष्य में दावा न अटके। युवा कम आयु में कम प्रीमियम पर लंबा कवरेज ले सकते हैं, जबकि उम्रदराज लोग कम अवधि की पॉलिसी चुन सकते हैं। तुलना करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
अक्सर लोग प्रीमियम बचाने के लिए कम कवरेज ले लेते हैं, जो बाद में परिवार के लिए काफी नहीं होता। स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी छुपाना भी गलत है, क्योंकि इससे क्लेम खारिज हो सकता है। जरूरी राइडर्स न लेना भी बड़ी चूक साबित हो सकती है।
टर्म इंश्योरेंस किसी भी वित्तीय योजना का अहम हिस्सा है। सही पॉलिसी चुनकर, जरूरी राइडर्स जोड़कर और भरोसेमंद बीमा कंपनी से पॉलिसी लेकर आप अपने परिवार की सुरक्षा पक्की कर सकते हैं।
(प्रियंका कुमारी)
