Confirm Train Ticket: 10 मिनट पहले भी बुक हो सकता है कन्फर्म टिकट! जान लें टिकट बुकिंग का ये तरीका

Rajasthan Railway News
X

जयपुर से पांच स्पेशल ट्रेनों का संचालन बढ़ाया। (फाइल फोटो)

Confirm Train Ticket: किसी भी यात्रा के लिए कन्फर्म टिकट का होना बहुत राहत देने वाला होता है। नॉर्मल कोटा और तत्काल में टिकट बुक न होने पर भी आप टिकट बुक कर सकते हैं।

Confirm Train Ticket: आज कल यात्रियों के लिए ट्रेन में कंफर्म सीट पाना एक बड़ी चुनौती बन गई है, विशेषकर जब सामान्य (Normal Quota) और तत्काल (Tatkal) टिकट दोनों ही बुक हो चुके हों। ऐसे में लोग निराश हो जाते हैं और सोचते हैं कि अब सफर असंभव है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन का चार्ट बनने के बाद भी करंट टिकट बुकिंग (Current Booking) के ज़रिए चलती ट्रेन में ही सीट मिल सकती है? यह एक ऐसा फीचर है जो बहुत कम लोगों को पता है, लेकिन जो जानते हैं, वो आख़िरी समय में ही सफर की चाबी पा लेते हैं।

IRCTC के माध्यम से यह सुविधा चार्ट तैयार होने के बाद उपलब्ध होती है जब कुछ यात्री अपनी टिकट कैंसिल करते हैं, तब खाली हुई सीटें UBLIC vacancy chart पर दिखाई जाती हैं। यह सुविधा विशेष रूप से तब फायदेमंद होती है जब सामान्य और तत्काल दोनों कोटा में टिकट नहीं मिलती। आइए अब विस्तार से जानें कि करंट टिकट क्या है, कैसे काम करता है, और इसका फायदा कैसे उठाया जा सकता है।

करंट टिकट क्या है?

IRCTC की Current Booking सुविधा ट्रेन के चार्ट तैयार होने के बाद खुलती है जो सामान्यतः ट्रेन के चलने से 3-4 घंटे पहले (पहला चार्ट) और लगभग 30-60 मिनट पहले (दूसरा चार्ट) तैयार होती है । इस समय जो सीटें खाली होती हैं चाहे सामान्य यात्री कैंसिल कर गए हों या कोई आरएसी टिकट कैंसिल हुआ हो—वो करंट बुकिंग सुविधा के तहत बुक हो सकती हैं ।

कौन-कौन सी क्लास में मिलती है सीट?

यह सुविधा फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड इकोनॉमी, स्लीपर समेत सभी कोच क्लासेज में उपलब्ध है ।

Current Booking कैसे करें?

ऑनलाइन (IRCTC वेबसाइट या ऐप) से

IRCTC वेबसाइट या ऐप खोलें।

‘Charts/Vacancy’ या ‘Chart Vacancy’ ऑप्शन चुनें

ट्रेन नंबर, यात्रा की तारीख, और बोर्डिंग स्टेशन दर्ज करें।

आपको सीट के availability codes दिखेंगे, जिनमें “CURR_AVL” नाम से करंट सीट उपलब्धता दिखाई देती है

सीट दिखाई दे, तो तुरंत बुक करें बुकिंग विंडो ट्रेन प्रस्थान से लगभग 30 मिनट पहले तक खुली रहती है।

ऑफ़लाइन (स्टेशन टिकट काउंटर या TTE)

यदि ऑनलाइन आपको सीट ‘वैकेंट’ दिखती है और ट्रेन चल चुकी है, तो स्टेशन काउंटर पर जनरल टिकट लेकर ट्रेन में बैठें। टीटीई (Travelling Ticket Examiner) से संपर्क करें। वह उपलब्ध सीट का किराया वसूल कर करंट टिकट जारी कर देंगे।


इस सुविधा के फायदे

आख़िरी मिनट में सीट: सामान्य और तत्काल कोटा पर रिजर्वेशन भले न मिले, करंट बुकिंग से कंफर्म सीट मिल सकती है।

कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं: किराया सामान्य टिकट की तरह ही लगता है ।

सीधे टीटीई से भी उपलब्ध: ऑनलाइन सुविधा न मिलने पर भी टीटीईउपलब्ध सीटों की जानकारी दे सकता है।

समय सीमा पर निर्भर: यह सुविधा ट्रेन के चार्ट बनने के बाद, और ट्रेन चलने के लगभग ३० मिनट पहले तक सीमित रहती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story