Voter ID Card: घर बैठे ही बन जाएगा वोटर आईडी कार्ड! ऑनलाइन अप्लाई करने की जान लें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस।
Voter ID Card: क्या आप 18 साल की उम्र पार कर चुके हैं लेकिन अब तक आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है? अगर हां, तो अब लाइन में लगने या सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं। अब वोटर कार्ड बनवाना उतना ही आसान हो गया है जितना कि ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना। सिर्फ कुछ मिनटों में, मोबाइल या लैपटॉप से आप नया वोटर कार्ड घर बैठे बनवा सकते हैं बिना किसी एजेंट, बिचौलिए या परेशानी के।
वोटर आईडी कार्ड सिर्फ वोट डालने का हक नहीं देता, बल्कि यह आपकी पहचान का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है। बैंक से लेकर पासपोर्ट, गैस कनेक्शन से लेकर स्कूल-कॉलेज एडमिशन तक हर जगह इसकी जरूरत होती है। इसलिए अगर अब तक आपने अप्लाई नहीं किया है, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका है वो भी बिना घर से निकले।
कौन कर सकता है आवेदन?
वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि आप भारत के नागरिक हों और आपकी उम्र कम से कम 18 साल हो। साथ ही आपका एक स्थायी पता भारत में होना चाहिए।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
ऑनलाइन आवेदन करते वक्त आपको कुछ दस्तावेज अपलोड करने होंगे। ये JPG, JPEG या PDF फॉर्मेट में होने चाहिए:
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- एड्रेस प्रूफ (बिजली बिल, बैंक पासबुक, गैस बिल आदि)
- आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि)
- एज प्रूफ (10वीं की मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र)
- स्टेप-बाय-स्टेप ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस
- सबसे पहले https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं।
- “Electors” सेक्शन में जाएं और लॉग इन करें या नया अकाउंट बनाएं।
- लॉग इन के बाद “Fill Form 6” पर क्लिक करें।
- राज्य, जिला, विधानसभा, नाम, पता, आधार नंबर आदि भरें।
- ऊपर बताए गए सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- कैप्चा डालें, “Preview & Submit” करें और "Yes" पर क्लिक करें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद एक रेफरेंस नंबर मिलेगा, जिससे आप आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।
वोटर कार्ड कब मिलेगा?
आपका आवेदन सबमिट होने के बाद संबंधित अधिकारी द्वारा वेरिफाई किया जाएगा। अगर सब कुछ सही पाया गया, तो पहले e-Voter ID जनरेट होगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। कुछ ही दिनों में आपका फिजिकल कार्ड भी डाक द्वारा घर पर पहुंच जाएगा।
पहले से किया है आवेदन? ऐसे करें डाउनलोड
अगर आपने पहले से वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर रखा है और उसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो वेबसाइट पर जाकर “e-Voter Card” ऑप्शन से लॉग इन करके डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड करें।
वोटर कार्ड क्यों जरूरी है?
- पहचान प्रमाण के रूप में हर जगह मान्य
- सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ लेने के लिए जरूरी
- पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, स्कूल/कॉलेज एडमिशन में सहायक
