E-Passport: ई-पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं? जानिए आवेदन, फीस और रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस

how to apply for e passbook
X

ई पासबुक के लिए अप्लाई करने की प्रोसेस।

E-Passport: भारत में ई-पासपोर्ट सेवा लॉन्च कर दी गई है। हालांकि, फिलहाल ये सर्विस चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है।
विज्ञापन

E-Passport: भारत में अब पासपोर्ट प्रणाली और अधिक हाई-टेक और सुरक्षित हो चुकी है। सरकार ने ई-पासपोर्ट की सुविधा शुरू कर दी है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होती है और इसमें पासपोर्ट धारक की बायोमैट्रिक व व्यक्तिगत जानकारी डिजिटल रूप में होती है। यह नए जमाने का पासपोर्ट न सिर्फ सुरक्षा बढ़ाता है, बल्कि इंटरनेशनल ट्रैवल में सुविधा और समय की बचत भी करता है।

अगर आप नया पासपोर्ट बनवा रहे हैं या पुराने को रिन्यू करवा रहे हैं, तो ई-पासपोर्ट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसमें वही स्टैंडर्ड प्रक्रिया है, लेकिन पासपोर्ट में हाई-सिक्योरिटी चिप लगी होती है जो ICAO (International Civil Aviation Organization) स्टैंडर्ड पर आधारित है। आइए जानते हैं कैसे करें ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन, क्या लगती है फीस और क्या होता है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस।

क्या होता है ई-पासपोर्ट?

ई-पासपोर्ट में एक इम्बेडेड इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोचिप होती है जिसमें आपके फिंगरप्रिंट, फोटो और डेमोग्राफिक डिटेल्स स्टोर होती हैं। इसे स्कैन करके एयरपोर्ट पर तेजी से वेरिफिकेशन हो जाता है, जिससे चेक-इन और इमीग्रेशन प्रक्रिया तेज़ होती है।

आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर जाएं।

न्यू यूज़र रजिस्ट्रेशन करें या पहले से बने अकाउंट में लॉगिन करें।

‘Apply for Fresh Passport/Reissue’ विकल्प चुनें।

ऑनलाइन फॉर्म भरें और डॉक्युमेंट अपलोड करें।

अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) के लिए अपॉइंटमेंट बुक करें।

तय तिथि को PSK/POPSK पर जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ जाएं और बायोमैट्रिक डिटेल्स दें।

ई-पासपोर्ट के लिए फीस

सामान्य पासपोर्ट (36 पेज, 10 साल वैधता): ₹1500

Tatkal सेवा के लिए: ₹3500

ई-पासपोर्ट के लिए अलग से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं है।

कब मिलेगा ई-पासपोर्ट?

अगर आप बड़े शहरों में रहते हैं और पासपोर्ट सेवा केंद्र में ई-पासपोर्ट प्रिंटिंग की सुविधा है, तो आपको नया ई-पासपोर्ट ही जारी किया जाएगा। अन्य स्थानों पर भी यह सुविधा धीरे-धीरे लागू की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन