PF Account Rules: पीएफ खाते से 1 साल में कितना पैसा निकाल सकते हैं? जानें कितनी बार की है छूट

पीएफ अकाउंट से पैसा निकालने के नियम।
PF Account Rules: अगर आप नौकरीपेशा हैं, तो आपकी सैलरी से हर महीने कुछ हिस्सा प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट में जमा होता है। यह बचत भविष्य के लिए होती है और जरूरत के समय यह पैसा काफी मददगार साबित हो सकता है। लेकिन बहुत से लोग यह नहीं जानते कि PF अकाउंट से साल में कितनी बार और कितनी रकम निकाली जा सकती है।
ईपीएफओ (EPFO) ने PF से पैसा निकालने के लिए कुछ नियम तय किए हैं, जिसमें यह बताया गया है कि किन-किन परिस्थितियों में, कितनी बार और कितनी रकम तक की निकासी की जा सकती है। आइए जानते हैं PF से जुड़ी जरूरी बातें, जो आपकी प्लानिंग और आर्थिक सुरक्षा के लिए अहम हैं।
PF से पैसा निकालने के नियम:
PF अकाउंट से पैसा निकालना पूरी तरह से मुमकिन है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें लागू होती हैं। एक साल में आप PF से कई बार पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप पैसे किस कारण से निकाल रहे हैं। हर कारण की एक अलग सीमा और बार की संख्या तय की गई है।
1. मेडिकल इमरजेंसी में निकासी:
आप कभी भी मेडिकल कारणों से PF से पैसा निकाल सकते हैं। इसकी कोई लिमिट नहीं होती न बार की, न रकम की (रजिस्टर डॉक्टरी सलाह और खर्च के अनुसार)। खुद, जीवनसाथी, बच्चों या माता-पिता की गंभीर बीमारी में पैसा निकाला जा सकता है।
2. घर बनाने या खरीदने के लिए:
PF से घर की खरीद, निर्माण या लोन चुकाने के लिए पैसा निकाला जा सकता है। इसके लिए कम से कम 5 साल की नौकरी जरूरी है। आप कुल पीएफ बैलेंस का 90% तक निकाल सकते हैं। यह निकासी सिर्फ एक बार की जाती है।
3. शादी या पढ़ाई के लिए:
खुद, भाई-बहन या बच्चों की शादी या उच्च शिक्षा के लिए PF से पैसा निकाला जा सकता है। 7 साल की नौकरी पूरी होने पर यह सुविधा मिलती है। आप कुल योगदान का 50% तक निकाल सकते हैं। अधिकतम 3 बार तक निकासी की अनुमति है।
4. बेरोजगारी में PF निकालना:
नौकरी छोड़ने के एक महीने बाद PF बैलेंस का 75% और दो महीने बाद शेष 25% निकाला जा सकता है। यह फुल एंड फाइनल सेटलमेंट कहलाता है।
PF खाते से एक साल में पैसे निकालना पूरी तरह से संभव है, लेकिन इसके लिए उचित कारण और नियमों का पालन जरूरी है। समय-समय पर EPFO के नियमों में बदलाव भी होते रहते हैं, इसलिए अपडेट रहना और जरूरत पड़ने पर ही PF से पैसा निकालना बेहतर होता है।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS