क्रेडिट कार्ड लोन: समझें कैसे करता है काम और लेने से पहले क्या चेक करें

क्रेडिट कार्ड लोन कैसे काम करता है।
Credit card loan: महंगाई और बढ़ते खर्चों के बीच कई लोग अपने बजट को संभालने के लिए क्रेडिट कार्ड लोन का सहारा ले रहे हैं। ये एक आसान विकल्प बन चुका है। लेकिन ये भी जानना जरूरी है कि ये आपके लिए ये फैसला सही है? आइए जानते हैं।
क्रेडिट कार्ड लोन दरअसल आपके कार्ड जारी करने वाले बैंक या कंपनी की ओर से दिया गया प्री-अप्रूव्ड लोन होता है। यह आपके कार्ड के बकाया बिल से अलग होता है। बैंक आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और कार्ड इस्तेमाल को देखकर आपको लोन ऑफर करता है। यह राशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की जा सकती है और इसकी अदायगी किस्तों में होती है।
क्या हैं क्रेडिट कार्ड लोन के फायदे?
इस लोन की सबसे बड़ी खूबी है कि इसमें किसी डॉक्यूमेंटेशन या अप्रूवल प्रक्रिया की जरूरत नहीं पड़ती। बैंक पहले से ही आपकी प्रोफाइल देखकर आपको पात्र मानता है। लोन की रकम आपके कार्ड की लिमिट और प्रोफाइल पर डिपेंड करती है। यह मेडिकल इमरजेंसी, बड़े खर्च या तत्काल पैसों की जरूरत में मददगार साबित हो सकता है।
इसमें क्या जोखिम होता है?
इसके कुछ नुकसान भी हैं। क्रेडिट कार्ड लोन की ब्याज दरें 12 से 24 फीसदी सालाना तक होती हैं। यह दर आपके कार्ड बिल पर लगने वाले 36 से 42 फीसदी से कम जरूर हैं लेकिन पर्सनल लोन से अधिक है। लोन की ड्यूरेशन 12 से 60 महीने तक हो सकती।
एक बात ये ध्यान रखना है कि लोन लेने के बाद आपकी क्रेडिट लिमिट कम हो जाती है। इससे आपका क्रेडिट इस्तेमाल करने का रेशियो बढ़ सकता है, जो आपके क्रेडिट स्कोर पर असर डालता है। अगर किस्त वक्त पर नहीं चुकाई तो स्कोर कम होने का खतरा भी रहता है।
छिपे हुए खर्चे
इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस, EMI कन्वर्जन फीस या प्री-पेमेंट जैसे छिपे हुए खर्च आपकी जेब पर बोझ डाल सकते। इसलिए इस लोन की शर्तों को अच्छे से समझना बेहद जरूरी है।
कब लें क्रेडिट कार्ड लोन?
अगर आपको फौरन पैसों की जरूरत है और पर्सनल लोन का झंझट नहीं लेना चाहते तो ये एक आसान जरिया हो सकता है। लेकिन अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो बैंक या फिनटेक प्लेटफॉर्म से पर्सनल लोन बेहतर शर्तों पर मिल सकता है। कुल मिलाकर, क्रेडिट कार्ड लोन एक छोटी अवधि में पैसों की किल्लत से निपटने में मददगार है लेकिन इसे तभी चुनें जब आपके पास इसे चुकाने की पूरी प्लानिंग हो।
(प्रियंका कुमारी)
